home page

Indian Railways: अब ट्रेनों में नहीं होगा सीट का झंझट, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

Indian Railways: हाल ही में रेलवे ने एक और सविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे 82 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच को जोड़ने का निर्णय लिया है। जानें पूरी जानकारी... 

 | 
अब ट्रेनों में नहीं होगा सीट का झंझट, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला 

HR Breaking News, New Delhi:  रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर सुविधा शुरू करता है, ताकि यात्रियों की सुविधा हो सके। इस कड़ी में रेलवे ने एक और सविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर ज्यादा सुविधा देने का फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे (Northern Western Railway) की ओर से 41 जोड़ी ट्रेनों में 83 अतिरिक्त अस्थाई कोचों (Additional Coaches) को जोड़ने का निर्णय लिया है।

इसे भी देखें : सीनियर सिटिजंस को रेलवे किराए में दे सकता है छूट, लेकिन... 

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों का सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो सकेंगे और इन राज्यों के खास शहरों का सफर करने वाले यात्रियों का आवागमन बेहद सुखद और आरामदायक हो सकेगा।
 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के मुताबिक रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 41 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 83 कोचो को बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त अस्थाई कोच की सुविधा यात्रियों को 1 अगस्त से अलग-अलग निर्धारित तारीखों के मुताबिक निम्नानुसार मिलनी शुरू हो जाएगी।


1. गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
 
2. गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.08.22 से 03.09.22 तक 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

और देखें : रेल  यात्री ध्यान दें, रेलवे ने बदला ट‍िकट बुक‍िंग का नियम, जान लें वरना सीट नहीं होगी कंफर्म

4. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

5. गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.