home page

Indian Railway - रेलवे टिकट बुक करने को लेकर बदल गए नियम, करना होगा ये काम, नहीं लगेगी पेनल्टी

 Ticket Booking: अगर आप बिना टिकट ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो आप पर पेनल्टी भी लग सकती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप ट्रेन में चढ़कर भी Unreserved Train Ticket बुक कर सकते हैं.
 
 | 
Indian Railway - रेलवे टिकट बुक करने को लेकर बदल गए नियम, करना होगा ये काम, नहीं लगेगी पेनल्टी

HR Breaking News, Digital Desk- रेलवे के जरिए हर रोज हजारों लोग यात्रा करते हैं. वहीं कई बार रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ की वजह से लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है और ट्रेन छूटने के डर से लोग बिना टिकट ही ट्रेन में चढ़ जाते हैं. हालांकि अगर आप बिना टिकट ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो आप पर पेनल्टी भी लग सकती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप ट्रेन में चढ़कर भी Unreserved Train Ticket बुक कर सकते हैं.

UTS App-

दरअसल, रेलवे की ओर से UTS ऐप पर ऑनलाइन तरीके से अनारक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा दी जाती है. UTS एप्लिकेशन के जरिए ट्रेन से सफर करने वाले यात्री ट्रेन में बैठने के बाद भी ऑनलाइन ही Unreserved Train Ticket बुक कर सकते हैं.

फ्री में करें डाउनलोड-

मोबाइल ऐप UTS एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज वर्जन वाले स्मार्टफोन पर काम करता है और इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं टिकट की पेमेंट ऑनलाइन तरीके से ही की जा सकती है. रेलवे की ओर से दी जा रही इस सुविधा से अनारक्षित टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक की जा सकती है.


UTS से ऐसे करें Unreserved Train Ticket Booking-


- UTS ऐप पर जाएं. 
- Normal Booking का विकल्प चुनें. 
- फिर प्रस्थान स्टेशन का नाम/कोड और जाने वाले स्टेशन का नाम/कोड दर्ज करें. 
- टिकट के प्रकार का चयन करें, जैसे यात्री, मेल या एक्सप्रेस.
- पेपर और पेपरलेस में से टिकट का प्रकार चुनें, जिसे आप बुक करना चाहते हैं.


- वॉलेट या अन्य ऑनलाइन भुगतान विधियों में से भुगतान विधि चुनें.
- अपने टिकट का पेमेंट करें और आपको टिकट बुकिंग के बारे में एक मैसेज मिल जाएगा.
- यूटीएस डैशबोर्ड में, 'टिकट दिखाने' का विकल्प होगा. उस विकल्प से आप टिकट देख सकते हैं.