home page

Karamchari Update - तीन बच्चों वाले कर्मचारियों की जाएगी नौकरी! जानिए सरकार का प्लान

विदिशा में शिक्षा विभाग के 989 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है. 3 बच्चे पैदा करने पर विदिशा में 989 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है. 26 जनवरी 2001 के परिवार कल्याण के आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारी 2 से ज़्यादा बच्चे पैदा नहीं कर सकते.

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- विदिशा में शिक्षा विभाग के 989 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है. 3 बच्चे पैदा करने पर MP के विदिशा में 989 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है.

विदिशा के DEO ने जिन शिक्षकों के यहां तीसरी संतान हुई है, ऐसे 989 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. पता हो कि 26 जनवरी 2001 के परिवार कल्याण के आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारी 2 से ज़्यादा बच्चे पैदा नहीं कर सकते हैं.

हाल ही में विधानसभा में एक विधायक की तरफ से प्रश्न भी पूछा गया था, जिसके बाद विदिशा में जांच के बाद करीब 1000 कर्मचारी मिले, जिनकी तीसरी संतान 26 जनवरी 2001 के बाद हुई. उन सभी को पत्र लिखकर 15 दिन में कारण बताओं नोटिस जारी किया. इन सभी 989 कर्मियों की तीन संतान की पुष्टि हुई, जिसके बाद इस संबंध में इन कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा था, लेकिन अबतक महज 189 कर्मियों ने ही जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर को जबाब दिया.

विदिशा के शिक्षा विभाग में लगभग 7 हजार शिक्षा कर्मी हैं. बता दें शिक्षा के कारण बताओ नोटिस के जबाब में शिक्षा कर्मियों ने अलग-अलग तर्क दिए हैं. किसी ने रिश्तेदार के द्वारा बच्चे को गोद लेने का हवाला दिया तो किसी ने TT ऑपरेशन फेल होने हवाला दिया है. वहीं किसी ने नियम जॉब जॉइन करने के समय न होने का जबाब दिया है. जवाब के परीक्षण के लिए विभागीय अधिकारी बलवीर तोमर के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है.