home page

LIC की सबसे तगड़ी स्कीम, मिलेगा 54 लाख रुपये का रिटर्न

 अगर आप भी अपने निवेश का अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल LIC की इस योजना में रोजाना 250 रुपए का निवेश करके आप 54 लाख रुपए तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

 | 
LIC की सबसे तगड़ी स्कीम, मिलेगा 54 लाख रुपये का रिटर्न

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप एलआईसी की योजनाओं में निवेश करते हैं तो आप LIC की इस योजना में रोजाना 250 रुपए का निवेश करके 54 लाख रुपए तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. यहां रिस्क फैक्टर नहीं है, और मुनाफा भी निश्चित है. आप एलआईसी की योजनाओं (LIC Schemes) में निवेश करके सिक्योर और सुरक्षित मुनाफा कमाना चाहते हैं तो LIC की जीवन लाभ योजना (Jeevan Labh Yojana) में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में निवेश करके अपने भविष्य के लिए अच्छा खासा फंड बना सकते हैं. जिससे आपको भविष्य में आने वाली परेशानियों से निपटने में मदद मिलेगी.

आपके अच्छे फायदे के लिए LIC ने एक शानदार स्कीम पेश की है, जो एक नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट वाला प्लान है. इसमें निवेशक को मोटी रकम एक साथ मिलती है. इतना ही नहीं, इसमें किसी दुर्घटनावश अगर बीमाधारक की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय सहायता Financial Benefits) मिलती है. इसमें निवेशकों को अपने मर्जी से प्रीमियम की राशि और अवधि चुनने का अधिकार मिलता है.

पॉलिसी के फायदे-


इस पॉलिसी में आपको मैच्योरिटी पर रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ मिलता है.
इसमें 8 साल से 59 साल के बीच के नागरिक निवेश कर सकते हैं.
इसमें 59 साल वाले व्यक्ति 16 साल वाली बीमा पॉलिसी चुन सकते हैं, ताकि मैच्योरिटी पर उनकी उम्र 75 साल से अधिक न हो.
इसमें पॉलिसी धारक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं, जिन्हें 16 से 25 साल की मैच्योरिटी पर मोटा फंड जाएगा.

ऐसे करें कैलकुलेशन-


- आप इसकी मैच्योरिटी पर मोटी रकम पा सकते हैं.
- मान लीजिये कोई निवेशक 25 साल की उम्र में जीवनलाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) लेता है.
- अब वह हर दिन 256 रुपये बचाता है तो हर महीने उसका निवेश 7700 रुपए होगा.
- यानी इसका सालाना सलाना निवेश 92,400 रुपए होगा.


- अब अगर ये निवेशक 25 साल के लिए निवेश करता है, तो उसका करीब 20 लाख रुपए जमा हो जाएगा.
- मैच्योरिटी पूरा होने के बाद पॉलिसी होल्डर को 54.50 लाख रुपए की मोटी रकम एक तगड़े रिटर्न के रूप में मिल जाएगी.


अगर आप भी एलआईसी की योजनाओं में निवेश करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो LIC जीवन लाभ योजना में निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.