home page

Life Lesson : अगर 30 की उम्र से पहले पता चल जाती ये बातें तो आज मैं न रोती क्योंकि उसने सिर्फ मेरा इस्तेमाल किया

अक्सर हमे जीवन का तजुर्बा समय के साथ ही आता है पर कई बार हम कुछ ऐसी गलतोयना क्र देते हैं जिनकी वजह से हमे पछताना पड़ता है और हम सोचते हैं के काश ये बातें हमे पहले पता होती। आइये जानते हैं 30 से पहले कौनसी बातें पता होनी चाहिए ताकि आपको जीवन का एक अच्छा तजुर्बा मिले और आपको रोना न पड़े 

 
 | 

=HR Breaking News, New Delhi : जीवन में अगर हमें सब कुछ पहले ही पता चल जाता, तो शायद कभी किसी का दिल नहीं टूटता। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ चीजें हम उम्र के साथ-साथ अपने अनुभवों से ही सीखते हैं। हमारे अनुभव न केवल हमें एक सफल व्‍यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद करते हैं बल्कि इनसे हमें जिंदगी में आगे बढ़ने के तौर-तरीके भी पता चलते हैं। मेरा यह अनुभव प्‍यार से संबंधित था। मैं एक ऐसे शख्स के जाल में फंस गई थी, जिसने मुझे बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मैं उससे बहुत ज्यादा प्यार करती थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मेरे साथ इतना बुरा भी कर सकता है।

मैं हमेशा से ही उसकी हरकतों से अंजान थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं बुरी तरह उसके प्‍यार में दीवानी थी। लेकिन आज जब मैं मैच्‍योर हो गई हूं, तब जाकर मुझे एहसास होता है कि मैंने बेकार में ही उस पर अपना वक्‍त जाया किया। हालांकि, इसमें मेरी गलती भी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि 30 साल से कम उम्र की लड़कियाें के साथ अक्‍सर ऐसा हो जाता है। मेरी कहानी से शायद उन लड़कियाें को थोड़ी मदद मिल सकती है।

वह मुझे बहुत प्यार करता था। जब भी मैं रोती थी, मुझ पर बहुत लाड लड़ता था। यह सब कुछ मेरे लिए एक ब्यूटीफुल ड्रीम की तरह था। मैंने बस देखा कि मैं उसके प्‍यार में बहुत बदल गई थी। मैं पहले से ज्यादा खुश रहने लगी थी। इस दौरान जो एक चीज मैं नहीं देख पाई, वो यह कि वह बिल्कुल भी एक व्यावहारिक व्‍यक्ति नहीं था।

दरअसल, जब आप किसी से प्‍यार करते हैं, तो आप चाहते हैं कि वह हमेशा आपके साथ रहे। लेकिन कहते हैं ना कि प्‍यार अंधा होता है। प्‍यार में सोचने समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

वह हर डेट पर मुझे सरप्राइज देता था। मेरी पसंद का शो देखता था, मेरी पसंद उसके लिए सबसे पहले थी। वह मुझसे मिलने के लिए ऑफिस के बाद अपने घर से 20 मिनट दूर बस से उतरता था। मुझे लगता था कि यही मेरा ड्रीम मैन है।

जब अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल में थी, तब मुझे ऐसा लगाता था कि मेरी शेक्सपियर वाली लव स्‍टोरीज सच हो रही हैं। लेकिन मैं नहीं जानती थी कि यह सब केवल दिखावा है, जो वक्त के साथ बदल जाएगा। सच कहूं तो वह केवल मेरे मजे ले रहा था।

मुझे आज भी अच्छे से याद है कि जब मैं उसे डेट कर रही थी, तो मैं बहुत ज्यादा सिंपल कपड़े पहनती थी। हालांकि, वह बहुत पैसे वाला था। उसके पास न केवल अपना घर-मकान था बल्कि उसका समाज में रूतबा भी अच्छा खासा था। ऐसे में जिस दिन मैंने उसे बताया कि हम किराए के फ्लैट में रहते हैं, वह आदमी मुझे दो दिन में ही छोड़कर भाग गया।

उस दिन मुझे समझ आया कि ऐसे लोग भले पांडा की तरह क्‍यूट दिख सकते हैं। लेकिन यह आपके जीवन में धीमे जहर की तरह होते हैं। वह हर समय आपके साथ प्‍यारा व्‍यवहार करते हैं। उनके अंदर आपको मैच्‍योरिटी जरा भी नहीं दिखती। ऐसे लोगों से बचना चाहिए। इन लोगों के बारे में हम तब तक नहीं जान पाते, जब तक की हम 30 के न हो जाएं।

कोई आदमी आपसे प्यार कर सकता है, लेकिन जरूरी नहीं कि वह जीवनभर आपको खुश रख सके। सच्‍चे प्‍यार के अलावा भी जीवन में बहुत कुछ होता है। एक बार जब आप 30 के हो जाते हैं और थोड़ी मैच्‍योरिटी आ जाती है, तब आपको पता चलता है कि आप कितने बेवकूफ थे।

अगर वह कहे कि उसके जीवन का मकसद आपको खुश रखना है और आपकी बाहों में मरना है, तो उसके प्यार में पागल न हो जाएं। उससे उसकी महत्‍वकांक्षाओं के बारे में भी बात करें। अगर वह इन मुद्दों पर बात नहीं करता है, तो समझ लें कि वास्‍तव में आपने जीवन में बहुत गलत आदमी को चुन लिया है।