home page

Mutual Fund : डेली 166 रु के निवेश से 29 लाख का मालिक बन गया ये शख्स

इस बात से इनकारा नहीं जा सकता है कि बाजार के साथ जुड़े जोखिमों के कारण निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश भी जोखिम भरा हो सकता है। मगर पिछले कुछ वर्षों के अनुभव से पता चलता है कि कुछ फंड दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं, जिससे निवेशक की संपत्ति काफी तेजी के साथ बढ़ जाती है। आइए आज हम आपको बताते है के कैसे डेली 166 रु के निवेश से 29 लाख का मालिक बन गया एक शख्स। आइए जानते है। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- वैसे तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बाजार के साथ जुड़े जोखिमों के कारण निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश भी जोखिम भरा हो सकता है। मगर पिछले कुछ वर्षों के अनुभव से पता चलता है कि कुछ फंड दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं,

जिससे निवेशक की संपत्ति काफी तेजी के साथ बढ़ जाती है। ऐसा ही एक फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड हाउस का है। ये है एसबीआई स्मॉल कैप फंड। यह शुक्रवार (09-09-2022) को अपनी वर्षगांठ मनाने जा रहा है। एम्फी वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार एसबीआई स्मॉल कैप फंड के रेगुलर प्लान ने पिछले 10 वर्षों में (06-09-2022 तक) 26.28 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

29 लाख रु का फंड म्यूचुअल फंड एसपी कैलकुलेटर से पता चलता है कि अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस इक्विटी स्मॉल कैप फंड के रेगुलर प्लान में 5000 रुपये का मासिक एसआईपी शुरू किया होता, तो वह अब तक लगभग 29 लाख रुपये जमा कर चुका होता। क्योंकि इस फंड ने 10 वर्षों में 26.28 फीसदी वार्षिक रिटर्न दिया है। 5000 रु के मासिक निवेश का मतलब है डेली 166 रु।

ATM कार्ड वालों को मिलेगा 5 लाख का फायदा, अप्लाई करने का तरीका जानिए

लम्पसम राशि कर दी 10 गुना अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी संपत्ति अब तक 10 लाख रुपये से अधिक हो सकती थी। पिछले तीन साल में एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने रेगुलर स्कीम में 32.89 फीसदी और डायरेक्ट प्लान में 34.37 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।

3 साल का फायदा म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर बताता है कि तीन साल पहले शुरू किए गए इस स्मॉल-कैप फंड के डायरेक्ट प्लान में 5000 रुपये की मासिक एसआईपी अब तक 3 लाख रुपये से अधिक हो गयी होती। इसी तरह इस फंड में एक लाख रुपये का एडवांस निवेश तीन साल में बढ़कर करीब 1.4 लाख रुपये हो जाता। 

शुरुआत से कितना रिटर्न दिया अपनी स्थापना के बाद से एसबीआई स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 26.76 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है। एम्फी की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, फंड का रेगुलर प्लान शुरू से ही 20.65% रिटर्न दे चुका है।

1 लाख रु के 21 लाख रु म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर बताते हैं कि इस स्मॉल-कैप फंड के डायरेक्ट प्लान में 5000 रुपये का मासिक एसआईपी शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 69 लाख रुपये तक हो सकता था। इसी तरह, इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश 13 वर्षों में बढ़कर 21 लाख रुपये से अधिक हो सकता था।

कब हुआ था लॉन्च 09 सितंबर 2009 को लॉन्च किया गया, एसबीआई स्मॉल कैप फंड 13 साल पुराना फंड है। इसके मैनेजर नवंबर 2013 से आर श्रीनिवासन हैं। इसे वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है। ये फंड एसएंडपी बीएसई 250 स्मॉलकैप टीआरआई को ट्रैक करता है। 31 अगस्त 2022 तक एसबीआई स्मॉल कैप फंड का एयूएम 14044.46 करोड़ रुपये था। एसबीआई स्मॉल कैप फंड स्मॉल-कैप कंपनियों के इक्विटी शेयरों के डायवर्सिफाई बास्केट में निवेश करता है। ईएलजीआई इक्विप्मेंट्स, वेदांत फैशन, शीला फोम, वी-गार्ड, फाइन ऑर्गेनिक्स, ब्लू स्टार, कार्बोरंडम यूनिवर्सल और लेमन ट्री होटल्स कुछ प्रमुख स्मॉल-कैप कंपनियां हैं जिनमें इस म्यूचुअल फंड ने निवेश किया है।