My Story : शादी के एक साल बाद भी, पत्नी नहीं दिखाती उसका चेहरा, कहीं मेरे साथ धोखा तो नहीं हुआ
ये एक ही अजीब समस्या है शादी के इतनी देर बाद भी पत्नी नहीं दिखाती चेहरा, आखिर वो इसके पीछे क्या छुपा रही है , कभी कभी तो डर लगता है के कहीं मेरे साथ कोई धोखा तो नहीं हुआ। समझ नहीं आ रहा अब क्या करूँ
HR Breaking News, New Delhi : मैं 34 साल का एक विवाहित आदमी हूं। पिछले साल ही मेरी शादी हुई है। यह एक अरेंज्ड मैरिज थी, जिसमें मेरी पत्नी का चुनाव पूरी तरह मेरे मां-बाप ने किया था। मेरी पत्नी मुझसे 7 साल छोटी है। यही एक वजह भी है कि बहुत सी चीजों में हमारी पसंद एक-दूसरे से बिल्कुल नहीं मिलती है। हालांकि, मेरी शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन जब से मेरा विवाह हुआ है, तब से मैं एक अजीब सी समस्या का सामना कर रहा हूं। दरअसल, मेरी पत्नी को अच्छे से तैयार होकर रहना पसंद है। वह न केवल फैशनेबल कपड़े पहनती है बल्कि खूबसूरत दिखने के लिए बहुत सारा मेकअप भी करती है।
हालांकि, मुझे उसके तैयार होने से कोई परेशानी नहीं है। लेकिन मैंने देखा कि वह मेकअप करने में घंटों लगाती है। शादी के शुरूआती दिनों में मैंने इसे मामूली सी बात समझकर जाने दिया। लेकिन शादी के बाद 6 महीने बाद भी जब उसकी यह आदत नहीं बदली, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरी पत्नी को मेकअप करने की लत है। वह हर महीने ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर बहुत सारा पैसा खर्च करती है। वह घर में भी हेवी मेकअप करके रहती है। लेकिन एक दिन मैंने उसे सोने से पहले मेकअप करते देखा, तो मैं बुरी तरह चौंक गया।
सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि वह बिना मेकअप के कैसी दिखती है। मैंने आज तक अपनी पत्नी का असली चेहरा नहीं देखा है। उसकी यह आदत मुझे बहुत असहज महसूस करा रही है। यही नहीं, एक दिन जब मैंने उससे कहा कि उसे हर दिन इस तरह के भारी मेकअप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, तो वह मुझ पर बहुत ज्यादा भड़क गई। उसने कहा कि मैं उसके साथ बदतमीजी कर रहा हूं। उस दिन के बाद मैंने कभी भी उससे इस विषय पर बात नहीं की। उसकी इस आदत की वजह से मैं उससे नफरत करने लगा हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं? मैं अपनी पत्नी को मेकअप न करने के लिए कैसे मनाऊं?
एक्सपर्ट का जवाब
फोर्टिस हेल्थकेयर में मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग की प्रमुख कामना छिब्बर कहती हैं कि मैं समझ सकती हूं कि अपनी पत्नी को लेकर आपके मन बहुत सी बातें चल रही होंगीं। लेकिन इसके बाद भी मैं आपसे यही कहूंगी कि प्रत्येक व्यक्ति का अपना व्यक्तित्व होता है।
कुछ लोगों का जहां तैयार होना अच्छा लगता है, तो कइयों को ऐसा बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। आपकी पत्नी के साथ भी ऐसा ही है। उन्हें खुद में अच्छा दिखना पसंद है, जिसके लिए वह न केवल स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं बल्कि मेकअप भी करती हैं।
जैसा कि आपने बताया कि आपने आज तक अपनी पत्नी को बिना मेकअप के नहीं देखा है। ऐसे में मैं आपसे यही कहूंगी कि हो सकता है कि बिना मेकअप के वह आपके सामने आने में असहज महसूस करती हों। उन्हें इस बात का डर हो कि अगर आपने उन्हें बिना मेकअप के देख लिया, तो कहीं ऐसा न हो कि आप उनसे प्यार करना बंद कर दें।
मैं आपको बता दूं कि कभी-कभार मेकअप से महिलाएं खुद को खुश कर लेती हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मेकअप लगाने से महिला के व्यक्तित्व के बारे में लोगों की धारणा बदल जाती है। आपकी पत्नी भी इन्हीं सब बातों के बीच से गुजर रही हैं। वह केवल मेकअप इसलिए करती हैं ताकि आप उन्हें स्वीकार कर लें।
अपनी पत्नी के प्यार को मत नकारिए
आपकी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है। वह अभी आपके साथ अधिक सहज नहीं हैं। इसलिए भी वह आपको खुश करने के लिए लगातार मेकअप का इस्तेमाल कर रही हैं। समय के साथ जब आपके रिश्ते में मजबूती आएगी, तो हो सकता है कि उनका मेकअप करना भी कम हो जाए।
मैं भी आपसे यही कहूंगी कि आप इस पहलू को इतना महत्व न दें। उनकी खासियत को पहचानिए। उनके प्यार को मत नकारिए। उनकी अपियरेंस-खूबियों और आपके प्रति उनका लगाव मेकअप करने से कहीं ज्यादा मायने रखता है।