My Story : मैंने मेरे ब्वायफ्रेंड के पापा से बनाए संबंध, ऐसे शुरू हुआ हमारा रिश्ता
My Story : रिलेशनशीप करते समय आप अगर बिना सोचे समझे करेंगे तो इसका खामियाजा आपको जरूर भुगतना पड़ेगा। आपको बाद में पता लगेगा कि आप ऐसी जगह आकर फंस गए हैं कि आपको न आगे का रिश्ता दिखेगा और न पीछे का। आपको शालिनी की ये स्टोरी जरूर जाननी चाहिए। जिसके सामने ऐसी ही स्थिति आ गई है।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मेरा नाम शालिनी है और मेरी उम्र 21 साल है। मैं दिल्ली की रहने वाली हूं। मैं एक कॉलेज में पढ़ती हूं और MBA कर रही हूं। मेरा एक ब्वायफ्रेंड है जिसमा नाम आदित्य है। अब मेरे साथ ऐसी मुश्किल आ पड़ी है कि मेरे को कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे आगे क्या करना चाहिए।
ये भी देखें : Affair with boss : मुझे पति से नहीं मिला आंतरिक सुख तो बॉस के साथ बनाए मैंने रिश्ते
मैं जाती थी आदित्य के घर
मैं आपको पूरा मामला बातती हूं। दरअसल मैंने पिछले साल ही कॉलेज में एडमिशन लिया है। आदित्य मेरी ही क्लास में पढ़ता है और पहले दिन से ही हमारी अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद हम काफी समय कॉलेज के बाद भी साथ बिताते थे। हमें पता नहीं लगा कि हम कब एक दूसरे को प्यार करने लगे। पहले मुझे आदित्य ने प्रोपेज किया था। स्वाभाविक है कि हम अच्छे दोस्त थे और मुझे भी वो पसंद था तो हम दोनों रिलेशन में आ गए। हमारे बीच संबंध भी बन गए। अक्सर मैं उसके घर पर जाती थी। आदित्य की मां नहीं है उसके पापा को कई साल पहले तलाक हो चुका है। वो घर में दो ही आदमी रहते हैं। आदित्य के पापा का रियल स्टेट का बिजनेस है। उनके पास काफी पैसा है। जब मैं आदित्य के घर जाती थी तो अक्सर मेरी मुलाकात उसके पापा से होती थी। मैं उन्हें अकंल कहकर बुलाती थी।
ये भी देखें : Affair with boss : मुझे पति से नहीं मिला आंतरिक सुख तो बॉस के साथ बनाए मैंने रिश्ते
शॉपिंग के लिए हम दोनों गए थे साथ
अभी पिछले महीने ही मैं आदित्य को शॉपिंग के लिए बोल रही थी तो उसने बोल आज उसकी तबियत खराब है तो कल चलेंगे। वहीं उसके पापा थे। आदित्य ने कहा कि अगर कोई जरूरी चीज खरीदनी है तो पापा तुझे मार्केट छोड़ देंगे। इसके बाद मैं और उसके पापा घर से निकले। मैंने उनसे कहा कि अगर आपको कोई जरूरी काम नहीं है तो आप मेरे साथ मार्केट चलें और हम दोनों एक दुकान पर गए। वहां मुझे एक ड्रेस काफी पसंद आई। जब मैंने उसका रेट देखा तो वो ड्रेस 20 हजार रुपये की थी। इसके बाद मैंने दुकानदार को मना कर दिया। ये देख आदित्य के पापा ने दुकानदार को पैक करने के लिए कहा। मैंने बहुत मना किया लेकिन उन्होंने मुझे वो ड्रेस दिला दी।
ये भी देखें : Affair : पति की एक गलती ने मुझे देवर के ला दिया करीब, अब जो मिला पति कभी नहीं दे पाया
यहां बने हामरे बीच रिश्ते
इसके बाद हम वहां से फार्म हाउस पर पहुंचे। उनका फॉर्म हाउस भी काफी खूबसुरत था। आदित्य के पापा ने मुझे पूरा फार्म दिखाया। वहां उन्होंने मुझे ड्रिंक ऑफर की तो मैंने कहा अंकल मैं नहीं करती। उन्होंने अंकल सुनकर कहा मुझे अंकल नहीं सैम कहा करो। बाद में हम दोनों ने वहां ड्रिंक की और सैम ने मुझे कहा कि जो ड्रेस लेकर आए हैं उसे डालकर दिखाओ आखिर तुम पर कितनी खूबसुरत लग रही है।
मैंने उनकी बात मानकर ड्रेस पहनकर उनके सामने आई। वो ड्रेस मुझ पर काफी अच्छी लग रही थी। वो मुझे देखते रहे कुछ मिनट बाद मैंने उनसे कहा कि क्या देख रहे हो तो वो बोल खुबसूरती। सच में तुम इसमें काफी खुबसूरत लग रही हो। फिर हम दोनों एक सोफे पर बैठ गए और एक एक और ड्रिंक बना ली। इसके बाद वो मुझे धीरे धीरे छुने लगे। मुझे भी अच्छा लगा इसलिए मैंने मना नही किया। जैसे ही ड्रिंक खत्म हुई तो वो मुझे बैडरूम में ले गए और वहां हम दोनों के बीच रिश्ते भी बन गए। उस दौरान बार बार आदित्य का भी फोन आ रहा था तो मैंने फोन को साइंलेंट कर रख दिया।
ऑफिस भी जाकर मिलने लगी
हमारे बीच रिश्ते बनने के बाद से मैं आदित्य से कम और उसके पापा से ज्यादा मिलने लगी। अब तो हमारे बीच रिश्ते यहां तक आ गए हैं कि हम दोनों हर रोज एक दूसरे से मिलते हैं। यहां तक की मैं उनके ऑफिस जाकर भी उनसे मिलती हूं। मुझे वो आदित्य से ज्यादा अच्छे लगने लग गए हैं। मुझे लगता है कि मैं उनके बिना नहीं रह सकती।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
रिलेशनशीप एक्सपर्ट दिव्यांशी का कहना है कि आप क्या चाहती हैं अगर आप आदित्य को छोड़कर उसके पिता के साथ रिलेशन में रहना चाहती हैं तो मैं आपसे कहना चाहूंगी कि आपको पहले अच्छे से सोच लेना चाहिए केवल पैंसों और संतुष्टी के लिए ही ऐसा कर रहीं हैं तो ये गलत है। वहीं अगर वो भी आपसे इतना ही लगाव रखते हैं तो बात अलग है। लेकिन फिर भी वो आपसे दोगुनी उम्र के हैं और अगर ये सब आदित्य को पता लगता है तो आपके लिए और भी मुसीबत पैदा हो जाएगी।
अगर मानलीजिए आप उनसे शादी भर करना चाहती हैं तो क्या आप उस घर में रह पाएंगी जहां आदित्य भी आपके सामने होगा। ऐसा करने से आपके तो रिश्ते खराब होंगे ही साथ ही बाप बेटा का भी रिश्ता खराब होगा। मैं आपको इतना ही कहना चाहूंगी कई बार इस उम्र में ऐसा होता है जब लड़की को ज्यादा उम्र के व्यक्ति पसंद आने लग जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा ही है। इसलिए आपको उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।
