NPS scheme : रिटायरमेंट में बाद हर महीने मिलेंगे दो लाख, टैक्स में भी मिलेगी छूट
NPS scheme ki jankari बुढापे में आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़़े इसके लिए सरकार की बेहतरीन स्कीम है। इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद हर महीने दो लाख रुपये मिलेंगे।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। बुढ़़ापा में हर कोई चाहता है कि उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग (retirement planning) करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। आपके बुढ़ापे का ख्याल रखने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चला जा रही हैं।
इन योजनाओं (plans) में आप आप निवेश कर सकते है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी पेंशन योजना (government pension scheme) है। इसमें इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट (Equity and Debt Instruments) दोनों ही शामिल है। सेवानिवृत्ति (retirement) के बाद ज्यादा मासिक पेंशन (monthly pension) लेना चाहते हैं तो आपको NPS योजना में पैसे लगाने चाहिए। नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension scheme) में निवेश कर आप बुढ़ापे में हर महीने आराम से 2 लाख रुपए तक की पेंशन (2 lakh pension) प्राप्त कर सकते हैं। की पेंशन पा सकते है।
SBI की स्कीम में एक बार लगाएं पैसा, और हर महीने करें कमाई
कर्ज की भी मिलती है सुविधा
जानकारों का कहना है कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) योजना Retirement के लिए बेहतर स्कीम है। इस स्कीम में निवेशक को इक्विटी (equity to investor) के साथ कर्ज (LOAN) की भी सुविधा मिलती है। इसके तहत इक्विटी (equity) में 60 फीसदी और डेट में 40 फीसदी एक्सपोजर (Exposure) दिया जाता है। जानकारों का ये भी कहना है कि 12 फीसदी के लॉन्ग टर्म इक्विटी रिटर्न (long term equity return) और 8 फीसदी के लॉन्ग टर्म डेट रिटर्न (long term debt return) को मानकर लॉन्ग टर्म में एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) के 10 फीसदी के रिटर्न (Return) मिलने की उम्मीद रहती है। ज्यादा पेंशन के लिए आपको NPS में जल्द से जल्दी पैसे लगाने चाहिए।
ये स्कीम आपको कर देगी मालामाल, 100 रूपये के निवेश पर मिलेंगे 4 लाख
टैक्स में भी मिलती है छूट
पेंशन पेंशन योजना (NPS) सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आदि की तरह ही सरकारी योजनाओं में से एक है। इसके तहत निवेशक को परिपक्वता पर आयकर छूट (Income Tax Exemption on Maturity) और पूरी पेंशन निकासी राशि मिलती है। अगर कोई निवेशक एकमुक्त परिपक्वता राशि (free maturity amount) का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि (monthly pension amount) को ज्यादा भी कर सकता है।
नेशनल पेंशन स्कीम को इस तरह समझिए (NPS scheme ki puri jankari)
मान लीजिए यदि आप 20 साल से लेकर सेवानिवृति (retirement) तक हर महीने 5000 रुपए निवेश करते है तो 1.91 करोड़ से 1.27 करोड़ की एक मुश्त परिपक्वता राशि (lump sum maturity amount) मिलेगी। इस पद 6 फीसदी रिटर्न (Return) के अनुसार 1.27 करोड़ रुपये पर निवेशकों को हर महीने 63768 रुपये की पेंशन मिलेगी।
दो लाख की पेंशन लेने के लिए निवेश का ये है तरीका
वहीं अगर एनपीएस (National Pension scheme ) में 40 सालों तक हर महीने 5000 रुपये जमा करने पर 1.91 करोड़ रुपए आपको मिलेंगे। इसके बाद एकमुश्त परिपक्वता राशि के निवेश पर 2 लाख रुपए हर महीने पेंशन प्राप्त होगी। इसमें SWP से 1.43 लाख रुपये और 63768 रुपये मासिक आय वार्षिक रिटर्न (annual return) से मिलेंगे। इस योजना में निवेशक (investor) के जिंदा रहते तक वार्षिकी से 63768 रुपये मासिक आय प्राप्त होगी ।