home page

Navratri 2022 वैष्णों देवी भक्तों को मिलेगी दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात, भोजन से लेकर होटल तक की मिलेगी सुविधा

अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ नवरात्र में वैष्णों देवी दर्शन के लिए जाने का प्लान बना रहे  है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे की ओर से वैष्णों देवी जाने वाले भक्तों को दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिलेगी। यहीं नही शाकाहारी भोजन से लेकर होटल तक की सुविधा मिलेगी। आइए जानते है कैसे करें बुकिंग
 
 | 
Navratri 2022 वैष्णों देवी भक्तों को मिलेगी दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात, भोजन से लेकर होटल तक की मिलेगी सुविधा

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, नवरात्र में माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी दो विशेष थर्ड एसी भारत गौरव ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेनें 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक संचालित होंगी। इसमें चार रात व पांच दिन का पैकेज है। ट्रेन में बैठने, उतरने की सुविधा दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से उपलब्ध होगी। 

इतना है पैकेज 
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) की तरफ चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेन में 3 एसी क्लास ट्रेन यात्रा का टिकट, यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात का शाकाहारी भोजन, रेलवे स्टेशन से होटल की ऑटो यात्रा, होटल में ठहरने की व्यवस्था आदि शामिल है। इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक व्यक्ति के ठहरने के लिए पैकेज का मूल्य 13,790 रुपये और दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 11,990 रुपये प्रति व्यक्ति है।

इस तरह कर सकते हैं बुकिंग 
 यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कराई जा सकती है। आगरा कैंट स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।