home page

अब आधे से भी कम समय में पहुंचेंगे वैष्णोदेवी, दिल्ली से हरियाणा होते हुए बन रहा नया एक्सप्रेस वे

नई दिल्ली: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के बाद अब देश में एक और बड़ा और महत्वपूर्ण हाईवे का निर्माण होने जा रहा है। यह हाईवे दिल्ली, हरियाणा से होते हुए पंजाब के रास्ते वैष्णोदेवी कटरा तक जाएगा। इस हाईवे को केंद्र सरकार का एक और शानदार प्रयास माना जा रहा है।
 | 

इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई है। इस हाईवे पर सफर के बाद जहां कटरा पहुंचने का समय घटकर आधा रह जाएगा, वहीं सडक़ यातायात से कई राज्यों का सफर भी सुहाना हो जाएगा। इस महत्वकांक्षी परियोजना को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें.....

हरियाणा में बड़े पैमाने पर चलेंगी नई रेलगाडियां, मिनटों में तय होगा सफर

बता दें कि इससे पहले देश में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। संभावना है कि इस वर्ष एक्सप्रेस वे को जनता के लिए खोला जा सकता है।

एक्सप्रेस वे पर खर्च होंगे 39 हजार करोड़

वहीं दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे की बात करें तो इससे देश भर के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। यह एक्सप्रेस 669 किलोमीटर लंबा होगा तथा इस पर 39500 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। इस हाईवे से लोगों को दिल्ली, हरियाणा के रास्ते अमृतसर होते हुए कटरा वैष्णोदेवी पहुंचने में आज के मुकाबले आधा समय ही लगेगा।

यह भी सभी को पता है कि माता वैष्णोदेवी की यात्रा करने के लिए पूरे साल लाखों श्रद्धालु कटरा पहुंचते हैं। अभी तक कटरा जाने के लिए काफी समय लगता है, जिसे देखते हुए ही केंद्र सरकार ने ये नया हाईवे बनाने का निर्णय लिया है

ये भी पढ़ें.....

पिता हैं हरियाणा पुलिस में हवलदार, बेटे ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया तहलका


इन राज्यों से गुजरेगा हाईवे

इस एक्सप्रेसव के जरिए दिल्ली से हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर, अंबाला, मोहाली, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा से होते हुए कटरा जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से इन कई राज्यों को लाभ पहुंचेगा और रोजगार की दृष्टि से भी इसका खासा महत्व माना जाएगा।

इस सडक़ परियोजना को वर्ष 2024 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा भी केंद्र सरकार ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में एक मजबूत रोड नेटवर्क तैयार करने का लक्ष्य तय किया है।

इन राज्यों में बनने वाली सडक़ परियोजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च होगा, जिसके बाद देश में किसी भी राज्य में जाने में लोगों को आसानी होगी। फिलहाल दिल्ली, हरियाणा के रास्ते अमृतसर होते हुए कटरा वैष्णोदेवी जाने के लिए बनाए जाने वाला यह प्रोजैक्ट लोगों के लिए काफी लाभदायक माना जा सकता है।