home page

Numerology: इस तारीख को जन्में लोग होते है बेहद लकी, चंद दिनों में बन जाते है लखपति

काफी सारे लोग कुंडली व भाग्य में विश्वास रखते हैं। आज इस खबर में ज्‍योतिष शास्‍त्र की शाखा अंक ज्‍योतिष में जन्‍म तारीख से भविष्‍य जानने के तरीके बताए हैं. इसके मुताबिक कुछ तारीखों में जन्‍मे लोग बहुत लकी होते हैं. 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- अंक ज्‍योतिष में जन्‍म की तारीख के जोड़ यानी कि मूलांक के आधार पर जातक की पर्सनालिटी, भविष्‍य के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. अंक ज्‍योतिष में 1 से लेकर 9 तक के मूलांक होते हैं. जैसे किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 4 होगा.

13 तारीख के व्‍यक्ति के जन्‍म तारीख 1+3 को जोड़ें तो 4 आता है. आज हम जन्‍म तारीख से जानते हैं कि कौनसा व्‍यक्ति कितना लकी है और उसकी पर्सनालिटी की खासियत क्‍या है. 

जन्‍म तारीख से जानें भविष्‍य और स्‍वभाव-

 
मूलांक 1-

किसी भी महीने की 1, 10 तारीख को जन्‍मे जातकों का मूलांक 1 है. मूलांक 1 के जातक हमेशा अव्‍वल रहने की कोशिश करते हैं. नंबर वन पर रहने का जुनून उन्‍हें चैन से बैठने नहीं देता है. वे खूब मेहनत करते हैं और जो चाहते हैं, उसे पाकर ही दम लेते हैं. लेकिन इस चक्‍कर में वे कई बार जीवन की असल खुशी गंवा देते हैं. 


मूलांक 2-

2, 11 या 20 तारीख को जन्‍मे लोग बहुत क्रिएटिव और रोमांटिक होते हैं. इन लोगों में लीडरशिप का गुण होता है. ये लोग इमोशनल और मददगार भी होते हैं. लेकिन ओवरकॉन्फिडेंस के कारण मात खा जाते हैं. ये लोग हार बर्दाश्‍त नहीं कर पाते हैं. 

मूलांक 3-

किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्‍मे लोगों की निर्णय क्षमता अच्‍छी होती है. ये लोग चीजों को समझने और समझाने दोनों में अव्‍वल होते हैं. इनके लिए शिक्षा, काउंसलिंग जैसे क्षेत्र अच्‍छे हैं. ये मेहनती भी होते हैं लेकिन सेहत को लेकर लापरवाह रहते हैं. 

मूलांक 4-

4, 13, 22, 31 तारीख को जन्‍मे जातकों में योजना-रणनीति बनाने की कमाल की काबिलियत होती है. यह गहराई से सोचते हैं और अच्‍छी तरह विश्‍लेषण करके रणनीति बनाते हैं. इसके अलावा ये मेहनती भी होते हैं. अपने इन गुणों का उपयोग करें तो खूब तरक्‍की करते हैं. लेकिन दूसरों की बातों में आकर अपनी योजना पर काम न करना इन्‍हें नुकसान कराता है. 


मूलांक 5-

5, 14, 23 तारीख को जन्‍मे जातक बहुत तेज दिमाग के होते हैं. ये एक ही समय में कई काम एक साथ कर लेते हैं. ये लोग अच्‍छे बिजनेसमेन बन सकते हैं. हालांकि चीजों से जल्‍दी बोर हो जाने के कारण जल्‍दी-जल्‍दी बदलाव करते रहते हैं.