home page

Oceanography- पुरूष के लिए भाग्यशाली होती है ये महिलाएं, स्वर्ग बना देती है घर को

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के अंगों की बनावट देखकर आप बता सकते हैं कि कौन सी महिलाएं अपने पति और ससुराल पक्ष के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं. आइए जानते है निचे खबर में.
 
 | 
Oceanography- पुरूष के लिए भाग्यशाली होती है ये महिलाएं, स्वर्ग बना देती है घर को

HR Breaking News, Digital Desk- समुद्र शास्त्र वैदिक ज्योतिष की ही एक शाखा है. इसमें व्यक्ति के शरीर पर उपस्थित चिह्न, तिल और अंगों की बनावट, रंग आदि को देखकर उसके गुण और दोषों को बारे में जानकारी दी जाती है. ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न विधाओं के द्वारा व्यक्ति के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है. समुद्रशास्त्र वैदिक ज्योतिष की ही एक विधा है. सामुद्रिक शास्त्र में अंगों की बनावट के आधार पर बताया गया है कि कौन सी महिलाएं अपने पति और ससुराल पक्ष के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं. समुद्रशास्त्र कहता है कि इन गुणों से युक्त महिलाएं यदि किसी के जीवन में जाती हैं तो उसके जीवन में खुशियां ही खुशियां आती हैं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

 

 


भाग्यशाली होती हैं ऐसी लड़कियां-

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिस लड़की का माथा तीन उंगुल से चौड़ा, आधे चंद्रमा का आकार लिए हुए, नरम हो तो ऐसी लड़कियों को सौभाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लड़कियां जहां भी जाती हैं वहां पर सुख और समृद्धि का वास लेकर ही आता है और साथ ही अपनी कौशलता से अपना नाम रोशन करती हैं.

ये चिह्न होता है खास-

ऐसा भी माना जाता है कि जिन जिन लड़कियों के माथे पर त्रिशूल का निशान बनता हो तो उन्हें बहुत भाग्यशाली माना जाता है. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, ऐसी लड़कियों का विवाह जिस लड़के से होता है, उसके मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

भाग्यवान होती हैं ये स्त्री-

जिस लड़की की आंखों के ऊपर और नीचे की त्वचा हल्की लालिमा लिए हुए और आंखों की पुतली काली व सफेद भाग दूध के समान हो तो वह बहुत ही भाग्यवान मानी जाती है. जिसकी चाल राजहंस के समान और जिसकी कमर बाघ के समान पतली हो, ऐसी स्त्री सभी सुखों को भोगने वाली मानी जाती है.

पैर के अंगूठे की बनावट-

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस लड़की के पैर का अंगूठा गोल, उठा हुआ और लालिमा लिए हुए होता हैं, वे बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. ऐसी लड़कियों को उनके पति के लिए भी बहुत सौभाग्यवर्धक माना गया है.