home page

Weather Update : आज, कल और परसों इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। जहां एक ओर तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही हो तो वहीं बर्फबारी और बारिश ने भी ठंडक बढ़ा दी है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज, कल और परसों भारी बारिश बताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। 
 
 | 
Weather Update : आज, कल और परसों इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी 

HR Breaking News, Digital Desk- उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। जहां एक ओर तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही हो तो वहीं बर्फबारी और बारिश ने भी ठंडक बढ़ा दी है। उधर, दक्षिण भारत में अब भी बारिश का कहर जारी है। कई राज्यों में बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है। 

IMD के अनुसार, आज एक चक्रवाती-


 सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बनने की संभावना है। इसके चलते जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड में अलग-अलग जगह पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

वहीं, आज दिल्ली से सटे हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर हल्की बरसात होने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके अलावा, 16 नवंबर के आसपास दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और पड़ोस के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से 15 और 16 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है।


दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरकर ''खराब'' श्रेणी में पहुंची-


वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को सुधरकर 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई, जो एक दिन पहले 'बहुत खराब' श्रेणी में थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 295 दर्ज किया गया। कुल 37 में से 21 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा। एनएसआईटी द्वारका में 399, शादीपुर में 346, आनंद विहार में 342, आरके पुरम में 328 और जहांगीरपुरी में 326 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 346 था जो शनिवार को सुधरकर 303 रहा। बृहस्पतिवार को यह 295 था। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।