Old Memory : 75 साल पहले देश में पेट्रोल, दूध, सोना, साइकिल और फ्लाइट के टिकट का रेट जान हैरान रह जाएंगे आप
आज हम आपको अपनी इस खबर में 75 साल पहले देश में पेट्रोल, दूध, सोना, साइकिल और फ्लाइट के टिकट के रेट बताने जा रहे है। जिसे जान आप हैरान हो सकते है। आइए जानते है खबर में...

HR Breaking News, Digital Desk- दरअसल, पिछले 75 वर्षों में देश ने तरक्की की नई कहानी गढ़ी है. अब 5 ट्रिलियन भारतीय इकोनॉमी की बात हो रही है. तमाम अड़चनों के बावजूद भारत तेजी के आर्थिक विकास की राह पर अग्रसर है.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Indian Economy) चीन से भी तेज रफ्तार से तरक्की करने के संकेत भारतीय अर्थव्यवस्था दे रही है. ब्लूमबर्ग और SBI रिसर्च की रिपोर्ट में भारत को मंदी के खतरे से सुरक्षित करार दिया है.
भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव-
वहीं मॉर्गन स्टेनली की हालिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया गया है कि 2022-23 में भारत एशिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के तौर पर उभर सकता है. आज हम आपके लिए कुछ खास आंकड़े लेकर आए हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
उस समय एक-दो पैसे का भी खासा महत्व था. एक रुपये में ढेर सारी चीजें हो जाती थीं. आइए 1947 से आज कुछ चीजों की तुलना करते हैं. खासकर चावल, चीनी, आलू, दूध, सोना और पेट्रोल के भाव को बताते हैं.
आज 10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत 52000 रुपये के करीब है. जबकि 1947 में 10 ग्राम गोल्ड का भाव महज 88.62 रुपये था. फिलहाल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है. दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है, जबकि 75 साल पहले 1947 में एक लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 27 पैसे थी.