Praveen Kumar Death News: महाभारत के ‘भीम’ का दुनिया को अलविदा, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Praveen Kumar Death News: लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) के निधन के बाद मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर है। महाभारत सीरियल में भीम को रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है।
वे लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंग से जूझ रहे थे। अपने कद-काठी और मजबूत शरीर के दम पर उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में करियर की शुरुआत की थी। फिर हिंदी फिल्मों का रुख किया।
कई फिल्मों में विलेन का रोल किया, लेकिन ख्याति मिली महाभारत से, जिसमें भीम का रोल निभाया था। बहुत कम लोगों को पता है कि Praveen Kumar ने अपने एक्टिंग करियर में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachhan) और जितेंद्र(Jitender) जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया।
लता मंगेशकर के निधन की खबरों के बाद की मलाइका अरोड़ा ने फोटो शेयर
Praveen Kumar की पहली फिल्म 1981 में बनी रक्षा थी। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म मेरी आवाज सुनो भी आई। इन दोनों ही फिल्मों में उनके साथ जितेन्द्र थे। वे अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'शहंशाह' में भी वे काम कर चुके हैं। प्रवीण(Praveen Kumar) ने चाचा चौधरी सीरियल में साबू का रोल भी निभाया था।
Praveen Kumar Death News: जानिए प्रवीण कुमार(Praveen Kumar) के बारे में
अभिनय के पेशे में कदम रखने से पहले प्रवीण कुमार(Praveen Kumar) डिस्कस थ्रो एथलीट थे। वह चार बार के एशियाई खेलों के पदक विजेता (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) हैं और उन्होंने दो ओलंपिक खेलों (1968 मेक्सिको खेलों और 1972 म्यूनिख खेलों) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह अर्जुन अवार्डी भी हैं। खेल के कारण ही प्रवीण (Praveen Kumar) को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली थी।
लता मंगेशकर के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- उनके खालीपन को भरा नहीं जा सकता
ट्रैक और फील्ड स्पोर्ट्स में सफल करियर बनाने के बाद प्रवीण कुमार(Praveen Kumar) ने 70 के दशक के अंत में शोबिज में अपना करियर शुरू किया। एक साक्षात्कार में प्रवीण कुमार(Praveen Kumar) ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म साइन करने को याद किया था जब वह एक टूर्नामेंट के लिए कश्मीर में थे।
मौसम में बड़े परिवर्तन के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी की कड़ी चेतावनी
प्रवीण कुमार(Praveen Kumar) की चर्चित फिल्में
करिश्मा कुदरत का, युद्ध, ज़बरदस्त, सिंघासन, खुदगर्ज, लोहा, मोहब्बत के दुश्मन, इलाका।