मौसम में बड़े परिवर्तन के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी की कड़ी चेतावनी
Weather Update: उत्तर भारत में मौमस का मिजाज फिर बदलता दिखाई दे रहा है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम, मेघालय के कुछ हिस्सों में घने कोहरे (Dense Fog) से लोगों को राहत मिल सकती है.
बता दें अगले 24 घंटों के दौरान मौसम बदल सकता है. लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने के आसार हैं.
जबकि हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
Weather Update : आज और कल बारिश के लिए रहें तैयार, मौसम विभाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली में आज मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री सेल्सियस, जबकि मैक्सीमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. (Delhi me Barish) वहीं दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश का बौछार और बादल के छाए रहने की उम्मीद है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मंगलवार यानी 8 फरवरी को मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. (MP Temperature) वहीं मैक्सीमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
चंडीगढ़ में भी मिनिमम पारा बढ़ सकता है, जहां आज मिनिमम टेंपरेचर 7 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
कैसा रहेगा इन प्रमुख शहरों में मौसम का हाल?
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 11.0 27.0
श्रीनगर 2.0 9.0
अहमदाबाद 16.0 32.0
भोपाल 11.0 28.0
चंडीगढ़ 7.0 21.0
देहरादून 8.0 23.0
जयपुर 12.0 25.0
चुरू 8.0 22.0
मुंबई 20.0 39.0
लखनऊ 8.0 24.0
गाजियाबाद 09.0 16.0
जम्मू 8.0 15.0
लेह -13.0 -2.0
पटना 8.0 23.0
Post Office Scheme : इस स्कीम में 10 लाख निवेश कर मिलेगा 3.70 लाख का ब्याज
यूपी बिहार में बढ़ सकती है ठंड
राजस्थान के जयपुर में आज यानी 8 फरवरी को मिनिमम टेंपरेचर 12 डिग्री सेल्सियस और मैक्सीमम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं लखनऊ का मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री सेल्सियस और मैक्सीमम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में भी आज मिनिमम टेंपरेचर में इजाफा देखा जा सकता है. यहां का मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Post Office की इस स्कीम में निवेश कर आप बन सकते हैं लखपति
जम्मू कश्मीर के छाए रहेंगे बादल
जम्मू कश्मीर के मौसम का हाल बताएं, तो आज वहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेंपरेचर 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
इसके अलावा, लेह का मिनिमम टेंपरेचर माइनस 13 डिग्री और मैक्सिमम टेंपरेचर माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.