Pyar ki sachi kahani: कुंवारी लड़की पर आया बाप और बेटे का दिल, दोनों ने मिलने का बनाया अलग अलग टाइम टेबल
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,बाप अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने और सही रास्ता दिखाने का काम करता है। लेकिन इंग्लैंड के काउंटी डरहम में रहने वाले पिता ने ना सिर्फ एक बच्ची का यौन शोषण किया। बल्कि उसी बच्ची के साथ उसके नाबालिग बेटे ने भी गलत हरकत की। हालांकि दोनों अब सलाखों के पीछे जिंदगी गुजारने के लिए छोड़ दिए गए हैं। वारदात की पूरी कहानी अंदर से हिला देने वाली हैं।
माइकल डेंट और जैक डेंट -ब्रैडली (Michael Dent and Jack Dent-Bradley) ने एक बच्ची की खुशियों को छीन लिया। दोनों ने बच्ची का यौन शोषण किया और जीवन भर के लिए उसे PTSD (Post-traumatic stress disorder) और अवसाद से जूझने के लिए छोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों को उसके जघन्य अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया। डरहम क्राउन कोर्ट ने37 साल के पिता माइकल डेंट को 14 साल की सजा सुनाई है। वहीं,19 साल के डेंट ब्रैडली को 66 महीने के लिए जेल डाल दिया।
बेटे को मिली 66 महीने की सजा
अब आप सोच रहे होंगे कि बेटे को सिर्फ 66 साल की सजा क्यों दी गई। तो इसके पीछे वजह उसका नाबालिग होना था। जब उसने बच्ची का यौन शोषण किया तो वो 10-14 के उम्र के बीच में था। यानि माइनर एज में उसने बच्ची के साथ दुर्व्यवहार किया। कोर्ट में बताया गया कि बाप बेटे ने एक ही बच्ची के साथ यौन अपराध किया, लेकिन अलग-अलग। वहीं, पीड़िता ने कोर्ट में बताया कि दोनों ने मिलकर उसकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया। वो मानसिक परेशानी से जूझ रही हैं।
बचपन में सही विकास नहीं होने से लड़का गलत रास्ते पर चला गया
कोर्ट में बचाव डेंट ब्रैडली को बचाने के लिए लिए कहा कि वो एडीएचडी से पीड़ित हैं और उसने अपराध तब किया जब वो खुद एक बच्चा था। इतना ही नहीं उसने कहा कि उसे घर में ही उपेक्षा का सामना करना पड़ा। उसके शुरुआती विकास में देखभाल की कमी थी। जिसकी वजह से वो ऐसा हो गया। वह अभी भी 19 साल का एक अपरिपक्व है, उसे अपने अस्तित्व में असाधारण आघात हुआ है। कोर्ट में बचाव पक्ष ने कई तर्क रखने की कोशिश की,लेकिन कोर्ट ने उसे 66 महीने की सजा सुनाई।