home page

Railway Recruitment : रेलवे दे रहा मौका, अब बिना परीक्षा दिये मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए आवेदन का प्रोसेस

Indian Railway : आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी के पीछे पड़ा है क्या आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं आपको जानकर खुशी होगी के रेलवे आपको बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का मौका दे रहा है। आइए खबर में जानते हैं कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन। 

 | 
Railway Recruitment : रेलवे दे रहा मौका, अब बिना परीक्षा दिये मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए आवेदन का प्रोसेस

HR Breaking News : ब्यूरो :  इंडियन रेलवे की तरफ से 12वी पास सरकारी नौकरी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस पोस्ट पर बिना किसी परीक्षा के डायरेक्ट भर्ती होगी. दरअसल, यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है. 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर 2022 से शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवार इस लिंक पर https://www.rrc-wr.com/ क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.'आवेदन करने की शुरुआत 5 सितंबर 2022 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 अक्टूबर 2022 है.


ये भी जानें :luxury Railway Station : यहां बन रहा है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, पार्किंग, होटेल-टेरेस गार्डन से लेकर बस स्टैंड तक की मिलेगी सुविधा

 
शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualifications)

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम ग्रेजुएशन लेवल 2 व 3- 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए चयन स्पोर्ट्स ट्रायल में प्रदर्शन, स्पोर्ट्स उपलब्धियां, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा.


 

आयु सीमा(Age Limit)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की कम से कम 18 आयु होनी चाहिए. इस के अलावा अधिक से अधिक 25 साल आयु सीमा होनी चाहिए.

आवेदन फीस(application fee)

जनरल व OBC वर्ग- 500 रुपये


 SC, ST,महिला, आर्थिक रुपये से पिछड़े वर्ग- 250 रुपये22


ये भी पढ़ें : Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों की कमाई


जानिए कितनी होगी सैलरी?

इस पोस्ट पर सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को हर महीने 25500-81100 / 29200- 92300 रुपये सैलरी मिलेगी.

इन पदों पर निकली है भर्ती

रेसलिंग (पुरुष) फ्रीस्टाइल - 1, शूटिंग (M/W) एयर पिस्टल / स्पोर्ट्स पिस्टल/ राइफल शूटिंग 3 पद /राइफल शूटिंग प्रोन -1 , कबड्डी - ऑलराउंडर - 01, हॉकी - 02, लेवल-2 और लेवल-3 - 16, वेटलिफ्टिंग 02, पावरलिफ्टिंग -1, पावर लिफ्टिंग- 1, रेसलिंग - 01, शूटिंग - 01, कबड्डी- पुरुष - 01, कबड्डी - महिला - 2 हॉकी पुरुष - 01 जिमनास्टिक पुरुष - 02 क्रिकेट पुरुष - 02 क्रिकेट महिला - 1