home page

Railways New Time Table: एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी, जानिए नई समय सारणी

इंडियन रेलवे की ओर से एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है। आइए जानते है रेलवे द्वारा जारी नई समय सारणी ताकि यात्रा के दौरान आपको न उठाने पड़े कोई समस्या
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Indian Railways New Time Table: रेल मंत्रालय ने सोमवार से रेलवे की नई समय सारणी में बदलाव करते हुए 500 मेल एक्सप्रेस की रफ्तार को तेज कर दिया है. अब यह एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 70 मिनट तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी.

इसके साथ ही रेलवे ने 130 सेवाओं यानी 65 जोड़ों ट्रेनों को एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदल दिया है. उम्मीद की जा रही है कि नई समय सारणी से ट्रेनों की समयबद्धता में करीब 9 प्रतिशत का सुधार होगा. जिसके चलते करीब 84 प्रतिशत ट्रेन इस समय अपने गंतव्य पर पहुंच रही है. 

प्रतिदिन लगभग 3240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन चलाता है रेलवे
भारतीय रेल प्रतिदिन लगभग 3240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन चलाता है. जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा करीब 3000 यात्री ट्रेन 5600 से अधिक उपनगरीय ट्रेनें चलती हैं. जिनमें लगभग 2.23 करोड़ लोग रोजाना सफर करते हैं. 

1 अक्टूबर से लागू की गई नई समय सारणी
इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में माल गाड़ियों का परिचालन किया जाता है. इन ट्रेनों को समयबद्ध तरीके से चलाने और ट्रेनों को जल्द पहुंचाने की कवायद लगातार की जाती है. इसके लिए प्रतिवर्ष कोशिश होती है कि ट्रेनों की नई समय सारणी बनाने में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाए. कोरोना काल के दौरान रेलवे ने आईआईटी मुंबई के सहयोग से यह कोशिश की थी कि शून्य आधारित समय सारणी बनाई जाए. इन तमाम कोशिशों के बाद 1 अक्टूबर 2022 से नई समय सारणी लागू की गई है. इसमें रेलवे के सभी ट्रेनों को औसत रफ्तार को 5 प्रतिशत बढ़ाया गया है. 

5 फीसदी अतिरिक्त ट्रेन चलाने की लाइन मिली
रेल मंत्रालय के अनुसार नई समय सारणी बनाने में रेलवे को 5 प्रतिशत अतिरिक्त नई ट्रेनों को चलाने की लाइन मिली है. इस कवायद से नई ट्रेनों को चलाने के लिए मौजूदा रेल लाइन पर 5 प्रतिशत अधिक क्षमता का विकास हुआ है. वर्ष 2019-20 में ट्रेनों में समयबद्धता 75 प्रतिशत थी. लेकिन यह वर्ष 2022-23 में 9 प्रतिशत बढ़कर 84 प्रतिशत पहुंच गया है.