home page

अब मिली राहत... जनवरी में होगी कर्मचारियों के DA में 4% बढ़ोतरी

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर। ऐसा कहा जा रहा है जनवरी 2023 में महंगाई भत्ता में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। आइए निचे खबर में जानते है डीए बढ़ोतरी को लेकर लेटस्ट अपडेट। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- सब कुछ ठीक रहा तो पहली जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता (DA) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी हो जाएगी। केंद्रीय और राज्यकर्मियों का डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। पेंशनरों की महंगाई राहत भी बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगी।

यूपीटीईटी उत्‍तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्‍यक्ष क्‍या कहते हैं- 


महंगाई भत्ता (डीए) के बारे में गणना करने वाले पूर्व स्टाक एनालिस्ट, उच्च न्यायालय के पूर्व अधिवक्ता व यूपीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करके बताया कि जनवरी 2022 में सूचकांक 125.1 अंक, फरवरी में 125 अंक, मार्च में 126 अंक, अप्रैल में 127.7 अंक, मई में 129 अंक, जून में 129.2 अंक, जुलाई में 129.9 अंक, अगस्त में 130.2 अंक रहा है। लेबर ब्यूरो द्वारा 31 अक्टूबर 2022 को घोषित आंकड़ों में सितंबर माह का सूचकांक बढ़कर 131.3 अंक हो गया। जनवरी 2023 में डीए चार प्रतिशत बढ़ना निश्चित है।

डीए वृद्धि से किसे कितना लाभ मिलेगा-

बता दें कि जुलाई 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। राज्य कर्मचारियों को भी समान डीए देय है। अब जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत मिलाकर 42 प्रतिशत डीए मिलना चाहिए। इसका भुगतान मई 2023 से होना संभावित है। यूपीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के 80 लाख सरकारी कर्मचारी, पेंशनर व यूपी समेत विभिन्न राज्यों के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी एवं पेंशनर लाभांवित होंगे।

निपुण भारत मिशन की कार्यशाला आज-


निपुण भारत मिशन एवं आपरेशन कायाकल्प के तहत मंडलीय कार्यशाला इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में शनिवार को दस बजे से शुरू होगी। इसमें मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, महानिदेशक बेसिक शिक्षा और कुंभ मेला डीएम विजय किरन आनंद शामिल होंगे। कार्यशाला में मंडल के सभी डीएम, सीडीओ, बीडीओ, डायट प्राचार्य, डीआइओएस, बीएसए, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, रिसोर्स पर्सन आदि शामिल होंगे। सबसे पहले मंडल स्तर की टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। उसके बाद मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सत्र की शुरुआत करेंगे।