SBI Alert! फोन में की ये एक गलती तो चुकाना पड़ेगा भारी नुकसान
एसबीआई ने एक नया अलर्ट जारी किया है और यूजर्स को सावधान रहने की चेतावनी दी है। बैंक ने एक वायरस के पाए जाने की आशंका जताई है। आइए नीचे खबर में जानते हें पूरी जानकारी-

HR Breaking News (ब्यूरो)। एसबीआई की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी गई है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन दिनों SOVA वायरस एक्टिव हो गया है, जो यूजर्स को टारगेट कर रहा है। यह वायरस बैंक डिटेल चोरी के लिए जाना जाता है, तो आपकी बैंक को खाली कर सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
SOVA वायरस मैसेज या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहा है। SOVA वायरस एक लिंक शेयर करता है और फिर इस लिंक पर क्लिक करते ही यूजर्स SOVA वायरस का शिकार बन जाता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से SOVA वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही यूजर्स को SOVA वायरस से सावधान रहने का संदेश दिया गया है। सितंबर 2021 में SOVA मैलवेयर की पहली बार पहचान हुई थी।
Employee News - कर्मचारियों के मसले पर हाई कोर्ट का आया फैसला, रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगा ये लाभ
कैसे बचें?
फ्री ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें। साथ ही फ्री के ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल कर लें।
फोन के मैसेज, गैलरी और कीबोर्ड का एक्सेस न दें, जो हैकिंग के लिए सबसे आसान तरीका होता है।
Special FD Scheme: इस स्कीम ने करा दी सीनियर सीटीजन की मौज, 7 दिन बाद बंद हो जाएगी स्कीम
कभी भी कोई एडिटिंग और गेमिंग ऐप केवल ट्रायल या चेक करने के लिए डाउनलोड न करें।
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले यूजर्स को डेवलपर की जानकारी और रिव्यूज जरूर पढ़ना चाहिए।
Employee News - कर्मचारियों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार
कभी भी सोशल मीडिया, एपीके फाइल्स (apk files) और किसी के द्वारा शेयर किये गए यूआरएल/लिंक से कोई ऐप डाउनलोड न करें।
अगर ऐप इंस्टॉल करते समय आपको "uncheck third party installation" संदेश मिले, तो ऐसे ऐप को इंस्टॉल करने से बचें।