home page

Saria Rate : पिछले 3 दिन में 1500 रुपये गिरे सरिये के रेट, सीमेंट में भी तगड़ी मंदी

महंगाई की मार के चलते आम जनता को छोड़ी सी राहत देखने को मिली है अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है क्योंकि सरिया और सीमेंट की कीमतों में कटोती देखने को मिली है 3 दिन में ही 1500 रूपये की गिरावट हुई हैं। 

 | 
Saria Rate : पिछले 3 दिन में 1500 रुपये गिरे सरिये के रेट, सीमेंट में भी तगड़ी मंदी

HR Breaking News : ब्यूरो :  खाद्य वस्तुओं की महंगाई से भले ही लोग परेशान हैं, लेकिन घर बनाने वालों के लिए ताजा दौर राहत देने वाला दिख रहा है। निर्माण में काम आने वाली दोनों प्रमुख वस्तुएं सरिया और सीमेंट के दाम बीते दिनों के मुकाबले नरम पड़ चुके हैं।


 शनिवार को इंदौर बाजार में टीएमटी सरिया(TMT Bars) के दाम 56125 रुपये प्रति टन बिना जीएसटी रहे। लोहा व्यापारी युसुफ लोखंडवाला के अनुसार बीते दिनों से सरिये के दामों में आई तेजी कम हुई है। 17 अगस्त को ही सरिया के दाम 57625 रुपये प्रति टन थे। यानी तीन दिनों में ही इसमें 1500 रुपये टन की गिरावट आई है।

ये भी जानिए : Edible Oil Price: महंगाई से राहत! खाने के तेल की कीमतों में होगी जबरदस्त कटौती

गर्मियों यानी अप्रैल-मई के दौरान सरिया के दाम 70 हजार रुपये प्रति टन के भी पार पहुंच गए थे। इसी तरह सीमेंट के मौजूदा दाम भी नरम पड़े हुए हैं। प्रदेश सबसे बड़े सीमेंट वितरक हेमंत गट्टानी के अनुसार शनिवार को इंदौर में ब्रांडेड सीमेंट के दाम 360 से 370 रुपये प्रति बोरी रहे। जबकि औसत ब्रांड की सीमेंट 350 रुपये प्रति बोरी बिक रही है। सीमेंट के दाम अप्रैल अंत में 410 रुपये प्रति बोरी तक पहुंच गए थे। अब निर्माण करने वालों के लिए सीमेंट किफायती हो गई है।

पहले की तरह अब बारिश में निर्माण बंद भी नहीं करना पड़ते ऐसे में किफायती दाम का लाभ लेते हुए निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। गट्टानी के अनुसार तब महंगे होते कोयले के कारण सीमेंट कंपनियों ने दाम में वृद्धि की घोषणा की थी। हालांकि बाजार में आसार जताए जा रहे हैं कि दीपावली के आसपास सीमेंट के दाम फिर से एक बार बढ़ सकते हैं।40% योगदान

बिल्डर व कांट्रेक्टर विनय देशपांडे के अनुसार किसी भी अच्छे निर्माण में सीमेंट और सरिये की लागत का हिस्सा 40 प्रतिशत तक होता है। फिलहाल प्रति वर्ग फीस सरिये का खर्च 225 रुपये और सीमेंट का खर्च 340 रुपये जोड़ा जा रहा है। दाम भले ही बीते दिनों के मुकाबले कम हुए हैं लेकिन अपेक्षा के अनुसार कम नहीं हुए हैं। 


ये भी पढ़िए :Success Story : मार्केट में नहीं मिल रहा था अच्छा प्रोडक्ट तो; खुद शुरू किया बिजनेस अब, पति-पत्नी कमा रहे 100 करोड़ 


कालोनाइजर मिलिंद तिवारी के अनुसार सीमेंट तो ठीक है लेकिन सरिये के बाजार में बीते दिनों से तेजी से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। यह व्यापार के लिए खतरनाक है। कांट्रेक्ट लेते समय दाम कुछ होते हैं और काम शुरू करते समय कुछ और। लोहा व्यापारी भी उतार-चढ़ाव के कारण भारी घाटा सह रहे हैं। दो साल पहले तक दामों में ऐसा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जाता था।

सीमेंट(Cement)

2020 में 355
2021 में 355
 अप्रैल 2022 में 410 और ताजा दाम 360 से 370  Rs

सरिया

2020 में 44000 से 45000
 2021 में 52000 से 55000
अप्रैल 2022 में 72000 से 75000 Rs और ताजा दाम 56125  Rs  टन।