home page

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: हरियाणा-दिल्ली की युवतियों से पति-पत्नी करवाते थे देह व्यापार, पुलिस भी शर्म से पानी-पानी

रुद्रपुर में स्पा सेंटर (Spa Center in Rudrapur) की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट (sex racket) का भंडाफोड़ हुआ है। स्पा सेंटर का संचालक गरीब युवतियों से देह व्यापार करवा रहा था। आरोपी स्पा सेंटर के संचालक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
 | 
Sex racket exposed: Husband and wife used to get sex trade done by the women of Haryana-Delhi, police also watered with shame

HR BREAKING NEWS रुद्रपुर शहर की पॉश कॉलोनी आवास विकास में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (anti human trafficking unit) ने भंडाफोड़ कर दिया। स्पा सेंटर का संचालक हरियाणा, दिल्ली और रुद्रपुर की गरीब युवतियों को लालच में फंसाकर देह व्यापार करवा रहा था। एएचटीयू की टीम ने आरोपी स्पा सेंटर के संचालक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये भी पढ़ें सेक्स रेकेट की बादशाह सोनू पंजाबन ने जिस्म बेचकर खड़ा किया करोड़ों का धंधा, पढिये लेडी डॉन की पूरी कहानी

‘सेक्स के बदले डिग्री’ देती थी ये प्रोफेसर, गिरफ्तारी के 11 महीने बाद मिली जमानत

 


पुलिस टीम ने नैनीताल गैलेक्सी स्पा सेंटर में बीते शुक्रवार को दोपहर में एक बजे छापा मारा तो खलबली मच गई। छापे के दौरान एएचटीयू की टीम ने स्पा सेंटर संचालक बल्लभगढ़ फरीदाबाद और हाल ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी संदीप वर्मा को हिरासत में ले लिया। टीम ने स्पा सेंटर में छानबीन की।

मौके से हरियाणा निवासी दो, दिल्ली व रुद्रपुर के खेड़ा निवासी दो युवतियां मिलीं। भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।


मसाज करने के नाम पर नौकरी फिर जबरन देह व्यापार


पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक उन्हें मसाज करने के नाम पर नौकरी देता है। बाद में देह व्यापार करने के लिए जोर देता है। युवतियों का कहना है कि उनके विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता है। युवतियों का कहना है कि वे सब गरीब परिवार से हैं, इसलिए नौकरी जाने के डर से चुपचाप यह सब करतीं हैं। देह व्यापार से हुई कमाई को आधा संचालक रखता और आधा युवतियों को देता है। 


युवतियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया


पुलिस ने स्पा संचालक से मसाज थेरेपी का प्रमाणपत्र मांगा तो वह नहीं दिखा सका। एएचटीयू की टीम ने स्पा के संचालक ट्रांजिट कैंप निवासी संदीप व उसकी पत्नी नीतू को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि तीनों युवतियों को काउंसिलिंग के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 


गैलेक्सी स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार


एएचटीयू की निरीक्षक बसंती आर्य ने बताया कि आवास विकास स्थित गैलेक्सी स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार करने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि यहां ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रहती है। इस कारण स्थानीय युवाओं पर इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है।

इस पर एएचटीयू के नोडल अधिकारी अमित कुमार, निरीक्षक बसंती आर्य समेत अन्य अधिकारियों ने यहां छापा मारा। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एएचटीयू की टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है।


एसएसपी ने दी चेतावनी


शहर के स्पा सेंटर, सैलून पॉर्लर और होटल संचालको को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने चेतावनी दी। कहा कि अगर कोई देह व्यापार जैसे अनैतिक कार्यों में संलिप्त पाए गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

News Hub