home page

Shamli-Ambala Greenfield Corridor ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को लेकर भूमि अधिग्रहण हुआ शुरू, इन 36 गांवों की चमकेगी किस्मत

शामली अंबाला ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। जिसके चलते 36 गांवो में जमीन अधिग्रहण की जाएगी। सूत्रों की माने  तो कॉरिडोर (Greenfield Corridor ) के बनने से शामली से सीधे अंबाला (ambala) , चंडीगढ़ (chandigarh) और पंजाब (punjab) जाया जाएगा वहीं कॉरिडोर से दिल्ली सहारनरपुर यमनोत्री हाईवे और दिल्ली देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर ग्रीन एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा।
 
 | 
Shamli-Ambala Greenfield Corridor ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को लेकर भूमि अधिग्रहण हुआ शुरू, इन 36 गांवों की चमकेगी किस्मत

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, सहारनपुर। शामली-अंबाला छह लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह कॉरिडोर जनपद में 36 किलोमीटर में आने वाले 32 गांवों से होकर गुजरेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के लिए प्रशासन की ओर से 20 ग्रामों के किसानों की भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया है।


भारतमाला परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाले 121 किलोमीटर लंबे शामली से अंबाला तक छह लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाने की घोषणा गत वर्ष की गई थी। अब इस कॉरिडोर को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शामली-अंबाला कॉरिडोर सहारनपुर जनपद से भी होकर गुजरेगा। नकुड़ और रामपुर मनिहारान तहसील के 36 ग्रामों के किसान इस कॉरिडोर से लाभान्वित होंगे। इन ग्रामों के किसानों की करीब 190 हेक्टेयर भूमि इस कॉरिडोर में ली जाएगी। कॉरिडोर के बनने से शामली से सीधे अंबाला, चंडीगढ़ और पंजाब जाया जाएगा। शामली में यह कॉरिडोर दिल्ली-सहारनरपुर-यमनोत्री हाईवे और दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर ग्रीन एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा।

————–
इन ग्रामों में शुरू हुई भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही

जनपद के गांव मुबारकपुर, बेरीखेड़ी हिंदू, बढ़ी माजरा, पापड़ी, मोधापुर, मोहम्मदपुर गुर्जर, फतेहचंदपुर, कलसी, सालियर, सहसपुर जट, तितरो मजवता बाहर, चाऊपुर सहसपुर, बुढ़नपुर, खानपुर गुर्जर, कम्हेड़ा, बिशनपुर, सनौली, गंगोह, सांगाखेड़ा, जुझेड़ी में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू हुई है।
————–
इन गांव में जल्द बनेगा अवार्ड
जनपद के ग्राम बालू, डाला माजरा, गंगोह, जमालाबाद, रानीपुर बरसी, तीतरो, तीतरो बाहर हदूद में भूमि अधिग्रहण के लिए जल्द अवार्ड की कार्यवाही कर एनएचएआई को भेजा जाएगा।
————————–
जिले में बनाए जाएंगे 80 पुल
सहारनपुर। एनएचएआई के साइड इंजीनियर सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि सहारनपुर जिले में 36 किलोमीटर कॉरिडोर बनेगा। इस कॉरिडोर के दौरान जनपद में छोटे बड़े 80 पुलों को निर्माण किया जाएगा।
—————–
छह जिलों से होकर गुजरेगा कॉरिडोर
सहारनपुर। करीब 3663.80 करोड़ रुपये के बजट में शामली से अंबाला तक बनने वाला 121 किलोमीटर का ग्रीनफील्ड छह लेन कॉरिडोर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छह जिलों से होकर गुजरेगा। जिसमें शामली, सहारनपुर, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और अंबाला शामिल है।
———–
वर्जन:-
शामली-अंबाला ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सहारनपुर जनपद के 36 ग्रामों से यह कॉरिडोर होकर गुजरेगा। जिनसे से 20 ग्रामों का अवार्ड कर भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया है। आठ ग्रामों में अवार्ड का कार्य चल रहा है, बाकी चार गांव में अभी जमीन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। जिसका जल्द समाधान कर लिया जाएगा।

News Hub