Sona ka ajj ka Bhav: सोने में आई भयंकर गिरावट, चेक करें आपके शहर के रेट्स
HR Breaking News, New Delhi: अगर आप भी शादी-ब्याह के सीजन में सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का दौर थमता नजर आ रहा है।
और देखिए: RBI ने बैंकों को दिया बड़ा निर्देश, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के दाम में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 31 प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के बाद सोना एक बार फिर 51400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गया है। इस तेजी के बावजूद सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 4700 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।
सोमवार को सोना (Gold Price) 500 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51435 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 96 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50935 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं सोमवार को चांदी (Silver Price) 31 रुपये महंगा होकर 60912 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 925 रुपये महंगा होकर 60881 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 500 रुपये महंगा होकर 51435 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 498 महंगा होकर 51229 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 458 महंगा होकर 47114 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 375 रुपये महंगा होकर 38576 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 292 रुपये महंगा होकर 30089 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोना 4700 और चांदी 19000 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4765 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19068 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमत में हलचल
दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 111 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www।ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़े: Senior Citizens : बुजुर्गों के लिए आई शानदार योजना, हर माह सीधा 5000 रुपए का होगा फायदा
24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध
आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।