home page

31 तक जमा कराएं अपना बिजली बिल, कनेक्शन कटा तो पंचकूला से मिलेगी मंजूरी

बिजली निगम ने बकाएदारों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। निगम ने बकाएदारों को 31 तक बिजली बिल जमा कराने के निर्देश दिए हैं। यदि बिल तय तारीख तक जमा नहीं करवाए तो मीटर का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
 | 

उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बकाएदारों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 31 जनवरी तक बकाएदारों ने बिजली के बिल जमा नहीं कराए तो उनके घर या फिर अन्य स्थानों पर लिए गए कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें......

हरियाणा सरकार ने इन लोगों के खाते में डाले 5.33 करोड़ रुपए, देखे लिस्ट

मीटर भी उतार लिया जाएगा। बाद में कनेक्शन जुड़वाने के लिए पंचकूला से विशेष मंजूरी लेनी होगी। अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। मंजूरी के बाद ही कनेक्शन जोड़ने से लेकर मीटर लगाने की कार्रवाई हो सकेगी।


बिजली निगम के एसडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली निगम की टीम विशेष अभियान चला रही हैं। बकाएदारों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। यह भी चेतावनी दी है कि जिन्होंने बिजली के बजाय बिल जमा नहीं कराए थे ऐसे बकाएदार उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा चुका है।

यह भी बताया कि ऐसे बकाएदार 4567 बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली बिल न भरने की वजह से कनेक्शन काट दिए गए हैं। मीटर भी उतार लिए गए हैं। अब वापस मीटर लगवाने की प्रक्रिया भी जटिल है। इसलिए उपभोक्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि वह निर्धारित समय में बकाया बिल जमा करा दें।

ये भी पढ़ें......

हरियाणा सरकार के ये 5 बड़े फैसले, आज से ही हो रहे है लागू


नियमों के तहत 16वें दिन काट दिया जाता है कनेक्शन

बिजली निगम के अधिकारी दावा किया है कि नियमों के तहत महज 16वें दिन ही कनेक्शन काट दिए जाते हैं। उपभोक्ता यदि बकाया बिल जमा कराने की आखिरी तारीख से 15 दिनों के अंदर बिल जमा नहीं कराते तो कनेक्शन काट दिया जाता है।

मीटर भी उतार दिया जाता है। मगर पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण सभी का न सही, लेकिन अभियान चलाकर एक-एक उपभोक्ता के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।


इस तरह से पंचकूला से आरसीओ मिलने पर ही जुड़ेगा कनेक्शन

किसी उपभोक्ता का बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है और वह फिर से कनेक्शन जुड़वाना चाहते हैं तो उन्हें पहले तो पूरा बकाया बिल जमा कराना होगा। यदि कोई ब्याज लगती है तो ब्याज भी देना होगा।

इन्होंने बताया कि कनेक्शन और मीटर जुड़वाने के लिए जमा बिल की पर्ची के साथ आवेदन देना होगा। आवेदन के साथ 100 रुपये से लेकर 500 के अलावा प्रत्येक श्रेणी के हिसाब से शुल्क देना होगा। इसके बाद पंचकूला से कनेक्शन जुड़वाने के लिए आरसीओ यानी री कनेक्शन आर्डर लेने होते हैं। विभाग पंचकूला से मंजूरी मिलने के बाद ही कनेक्शन जोड़ने के साथ ही मीटर लगवाएगा। जब तक कनेक्शन नहीं जुड़ेगा तब तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी।