home page

Success Tips - हर स्‍टूडेंट को जीवन में अपनानी चाहिए ये 7 आदतें, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी

युवाओं और खासकर विद्यार्थियों के लिए स्‍वामी विवेकानंद ने कुछ सीख दी हैं जिन्‍हें अपनाकर कामयाबी की राह आसान की जा सकती है. स्‍टूडेंट्स आज ही से इन सीख को अपनी आदतों में शुमार कर लें. जिनके चलते उन्हें हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। 
 
 | 
 Success Tips - हर स्‍टूडेंट को जीवन में अपनानी चाहिए ये 7 आदतें, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी 

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय वेद-पुराण और योग के दर्शन को दुनिया के सामने पेश कर भारत को दुनिया के आध्यात्मिक मानचित्र पर ला खड़ा करने वाले स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए आज भी प्रेरणास्रोत हैं. 1893 में शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिया गया भाषण आज भी किसी भी भारतीय द्वारा दिया गया सबसे प्रभावी भाषण माना जाता है.

युवाओं और खासकर विद्यार्थियों के लिए उन्‍होंने कुछ सीख दी हैं जिन्‍हें अपनाकर कामयाबी की राह आसान की जा सकती है. आज ही से इन आदतों को अपने में आत्‍मसात कर लें. 


इन 7 शिक्षाओं को रखें याद:-

- दिन में एक बार स्‍वयं से बात जरूर करें. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो हर दिन दुनिया के एक विद्वान से बात करने का मौका खो देंगे.
-  एक विचार पर ध्‍यान दें. इसी विचार को अपना जीवन बना दें. इसी के बारे में सोचें, इसी के बारे में सपने देखें. अपने दिल, दिमाग, मांसपेशियों और शरीर के हर अंग को इसी विचार को सार्थक कर देने में लगा दें. कामयाबी पाने का यही तरीका है.
- उठो! जागो! और अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करो. 


- जब एक विचार पूरी तरह से दिमाग पर छा जाता है, तो यह एक वास्तिविक फिजिकल और मेंटल स्‍टेट बन जाता है.
- हम जितना आगे बढ़कर दूसरों की मदद करेंगे, हमारा हृदय उतना ही पवित्र होता जाएगा. ईश्‍वर ऐसे लोगों में वास करता है.
- हमारे विचार ही हमें बनाते हैं. इसलिए इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि हम क्‍या सोचते हैं. शब्‍दों से अधिक विचार जीवित रहते हैं, और दूर तक जाते हैं.


- ब्रह्मांड की सभी शक्तियां पहले से  ही हमारी है. ये हम हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रखते हैं और अंधेरे को रोते हैं.