Success Tips - मेहनत के बाद भी अगर नहीं मिल रही सफलता, तो आज ही कर के देख लें ये काम
हम सभी के जीवन में वह दौर जरूर आता है जब चारों तरफ निराशा पसरी रहती है। न ही किसी काम में मन लगता है और न ही किसी काम में सफलता मिलती है। लेकिन आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे जीवन में सफलता जरूर मिलेगी।
HR Breaking News, Digital Desk- हम सभी के जीवन में वह दौर जरूर आता है जब चारों तरफ निराशा पसरी रहती है। न ही किसी काम में मन लगता है और न ही किसी काम में सफलता मिलती है। लेकिन आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे जीवन में सफलता जरूर मिलेगी।
जानिए कामयाबी पाने के कुछ सिद्ध उपाय-
हम सभी के जीवन में वह दौर जरूर आता है जब चारों तरफ निराशा पसरी रहती है। न ही किसी काम में मन लगता है और न ही किसी काम में सफलता मिलती है। साथ ही जिस काम को करते हैं, उसमें कुछ न कुछ समस्या आ जाती है। कुछ लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं और दिन-रात एक करके काम को करते हैं, फिर भी कामयाबी उनके पास नहीं आती। अगर आप भी ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं और कहीं से कुछ भी हाथ नहीं लग रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सिद्ध उपाय, जो निश्चित ही आपकी मदद कर सकते हैं।
काले धागे का उपाय-
बाजार से काला सूती धागा ले आएं। उस पर अपनी उम्र के बराबर गांठ लगा ले। केले और तुलसी के पत्तों का रस सभी गांठों पर लगा लें। उसके बाद उस पर पीला सिंदूर लगा लें। बाद में उस धागे को अपने दाएं हाथ पर कंधे के नीचे 21 दिन के लिए लगाएं। ऐसा करने से आपके साथ चल रहा निराशा का दौर समाप्त हो जाएगा।
करें इन मंत्रों का जप-
शास्त्रों में गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र को सफलता देने वाला मंत्र माना गया है। रोजाना कम से कम 31 बार इन मंत्रों का जप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको गायत्री मां और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और फिर आपके बिगड़े काम बनने लग जाते हैं।
रोटी का उपाय-
अगर आप घर से किसी जरूरी काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो निकलने से पहले हाथ में बनी हुई ताजा आटे की रोटी लें और रास्ते में कौआ दिखे तो उस रोटी के टुकड़े करके उसके सामने डाल दें। ऐसा करने से आपको अपने कार्य में सफलता मिलती है।
गणेशजी का नाम लें-
यदि आप घर से किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं इस उपाय को आजमा सकते हैं तो सफलता आपको निश्चित तौर पर मिलेगी। आपको करना यह है कि घर से निकलने से पहले श्री गणेशाय मंत्र का जप करें और उसके बाद उल्टी दिशा में चार कदम पीछे हटकर फिर कार्य के लिए आगे बढ़ें। इस टोटके को करने से आपको सफलता प्राप्त होगी और आपके घर में समृद्धि आएगी।
हर रविवार को करें यह कार्य-
अगर आपको सफलता और कामयाबी नहीं मिल पा रही है तो हर रविवार को भगवान सूर्य को जल अर्पित करें और रोजाना सूर्य नमस्कार करने से लाभ होगा। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि व शांति आएगी और सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा।
