home page

हर महीने 1 करोड़ देकर लग्जरी कैद काटता था ये शख्स, अब दूसरी जगह किया ट्रांसफर

SUKESH STORY- एक करोड़ रूपये हर महीना देकर कैद में ऐश करता था सुकेश। जेल का पूरा स्टाफ भी लगा रहता था हाजिरी में। 12 महीनों से देश का सबसे बड़ा ठग जेल को 12 करोड़ रुपये किराया दे चुका था। लेकिन जब पिछले साल नवंबर में जेल के अंदर की कुछ तस्वीरें और खेल बाहर आया तो क्या हुआ। आइए जानते है इस खबर में
 | 
हर महीने 1 करोड़ देकर लग्जरी कैद काटता था ये शख्स, अब दूसरी जगह किया ट्रांसफर

HR Breaking News, Digital Desk-

सलाखों के पीछे रहकर भी 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला महाठग सुकेश चंद्रशेखर अब तिहाड़ जेल में नहीं रहेगा. देश की सबसे बड़ी अदालत ने उसे मंडोली  जेल में शिफ्ट करने का फरमान सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर सुकेश को मंडोली जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया है. सुकेश चंद्रशेखर ही वो शातिर कैदी है, जिसने तिहाड़ से जुड़ी रोहिणी जेल में 1 करोड़ रुपया महीना देकर खूब ऐश काटी थी. उसकी करतूत सामने आने पर जेल के कई  अफसर और कर्मचारी नप गए थे. फिलहाल, सुकेश और उसकी पत्नी लीना तिहाड़ जेल में बंद हैं. 

 


12 महीने के 12 करोड़-


दिल्ली में तिहाड़ से जुड़ी रोहिणी जेल में एक करोड़ रुपये महीना देकर सुकेश ने जमकर मनमर्जी की थी. अंदर जेल का पूरा स्टाफ और साथ में जेलर भी उसकी खिदमत में हाजिर रहता था. 12 महीनों से देश का सबसे बड़ा ठग जेल को 12 करोड़ रुपये किराया दे चुका था. लेकिन जब पिछले साल नवंबर में जेल के अंदर की कुछ तस्वीरें और खेल बाहर आया तो देखने-सुनने वाले हैरान रह गए थे. 


वायरल हो गई थीं जेल की तस्वीरें-

तिहाड़ की रोहिणी जेल से बाहर आई कुछ तस्वीरों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. उसी जेल के वार्ड नंबर तीन और बैरक नंबर 204 देश का सबसे बड़ा ठग या सबसे नटवरलाल कहिए सुकेश चंद्रशेखर बंद था. वो भी पिछले करीब एक साल से. जो कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, वो 7 अगस्त 2021 की थीं. ठग-ए-आज़म को बाकायदा जेल के अंदर एक पूरा बैरक ही अलग से दिया गया था. जहां बकायदा पर्देदारी की गई थी. सीसीटीवी कैमरों को धोखा देने के लिए पर्दे डाले गए थे।

 


निगरानी के लिए 55 सीसीटीवी कैमरे-
दरअसल, एक वक्त में तिहाड़ जेल ने कहा था कि सुकेश पर नजर रखने के लिए उसकी बैरक के इर्द-गिर्द 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अब कैमरों को छुपाना और ढकना था. लिहाज़ा पर्दे, तौलिए, कपड़े यहां तक कि पानी की बोतलों तक से कैमरों को ढक दिया गया था. ताकि पर्दे के पीछे से सुकेश  अपना धंधा आसानी और आजादी से चलाता रहे. 


पैसे देकर करता था ऐश-
अब आप जानना चाहते होंगे कि जेल में इतनी मेहरबानी के बदले जेल स्टाफ का क्या फायदा? तो जनाब जेल में मुफ्त कुछ नहीं मिलता. यहां सब माया का खेल होता है. एक साल तक जेल में ही बैठकर सुकेश 200 करोड़ रुपये कमा सकता है तो क्या कुछ करोड़ जेल स्टाफ को नहीं दे सकता? उसने जेल में दिल खोलकर पैसे दिए. महीने का करीब एक करोड़. यानी एक साल में लगभग 12 करोड़ रुपये. 


पुलिस ने चार्जशीट में किया था खुलासा-
तिहाड़ जेल पर ये इल्जाम खुद पुलिस ने लगाया था, वो भी चार्जशीट में. दरअसल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच की थी. तब उसी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें कहा गया था कि जेल के अंदर जेल स्टाफ पूरी तरह बिके हुए थे. जेल में ऊपर  नीचे तक हर एक को सुकेश पैसे देता था. वो भी एक महीने का एक करोड़. 


जेल में 2 आईफोन इस्तेमाल करता था सुकेश- 


चार्जशीट में खुलासा किया गया था कि सुकेश के पास जेल में पूरे साल भर तक मोबाइल था. आईफोन 12 प्रो और आईफोन 11.  इन्ही मोबाइल नंबरों से वो जेल में बैठ कर ही बाहर के लोगों को चूना लगाता और उनसे पैसे ऐंठता था. साल भर में अकेले जेल में ही बंद एक बिजनेसमैन की पत्नी  से उसने करीब 200 करोड़ रुपए वसूले थे. कई बार तो पैसे लेने के लिए उसने जेल के स्टाफ को उन्हीं की गाड़ी में भेजा था.

 कई अफसरों और कर्मचारियों पर गिरी थी गाज-


चार्जशीट के मुताबिक उस वक्त जेल के आठ अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनमें जेल सुप्रींटेंडेंट, डिप्टी सुपरींटेंडेट से लेकर कई पुलिसवाले शामिल थे. यहां तक कि सुकेश जेल के गार्ड और सफाई कर्मचारी तक को रिश्वत देता था और बदले में वो उसकी हर ख्वाहिश पूरी करते थे. 


40 कैदियों की बैरक में अकेला रहता था सुकेश-
एक करोड़ महीने की रिश्वत के बदले ही उसे जेल में फोन की सुविधा मिलती थी. अलग से खास बैरक थी. जी खास बैरक. क्योंकि जो बैरक की तस्वीर सामने आई थीं, उस बैरक में अमूमन 40 कैदी एक साथ रहते हैं. पर जेलर की मेहरबानी से 40 कैदियों वाले उस बैरक में सुकेश अकेला रह रहा था. वहां उसके खाने-पीने के लिए हर खास चीज भी मुहैया थी. इंटरटेनमेंट के सारे साधन थे और सबसे बड़ी बात कि वहां लगे हर कैमरे पर पर्दा था. 

Government Scheme: केंद्र सरकार इन महिलाओं के खाते में डालेगी 6,000 रूपये, जानिए पूरी स्कीम

बॉलीवुड में भी लगाई थी बड़ी रकम-
दिल्ली पुलिस की EOW ने चार्जशीट में दो सौ करोड़ की ठगी के मामले में कुल 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. उसकी पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस लीना का नाम भी शामिल था. जबकि चार्जशीट में उस वक्त जेल के पांच अधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक सुकेश ने धोखे से हासिल किए पैसों में से बड़ी रकम बॉलीवुड में भी लगाई थी. इस सिलसिले में बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों के नाम भी सामने आए थे. जिनमें सबसे खास नाम था अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का. जो अब खुद भी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं और उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.