Tour Package- सिंतबर महीने में इन जगहों पर घूमना रहेगा बेहतर
HR Breaking News, Digital Desk- दुनिया का हर इंसान अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इतना व्यस्त हो चुका है कि उसे बाकी चीजों के लिए समय ही नहीं मिल पाता है। इंसान अपनी घर व घर की जिम्मेदारियों में इतना व्यस्त हो चुका है कि अब वह किसी दूसरी ओर ध्यान भी देना चाहता।
लेकिन कहा जाता है ना कि इंसान को खुद के लिए समय निकाल लेना चाहिए। ऐसे में सिर्फ एक ही ऑप्शन समझ में आता है और वो है घूमना। यानी कि रोजमर्रा की जिंदगी से थोड़ी फुर्सत निकाल कर बाहर किसी दूसरे स्थान पर जाकर समय बिताना, जिससे दिमागी रूप से इंसान थोड़ा आराम कर सकें।
ऐसे में हम आपके लिए सितंबर में घूमने वाली कुछ खास जगहों को लेकर आए हैं, जहां जाकर आप इस महीने को खूब इंजॉय कर सकेंगे और अपना यादों की डायरी में एक पन्ना सितंबर के नाम का भी जरूर लिखेंगे। तो आइए अब देर किस बात की.
बैग पैक कर लीजिए और इन स्थानों की ओर निकल पड़िए. जहां एक अलग ही प्रकार की दुनिया आपका बाहें फैला कर इंतजार कर रही है, जहां दुनिया की कोई बंदिशे आपके लिए नहीं है, सिर्फ आप और आपकी जिंदगी, जो खुले आसमान के तले जीना चाहती है।
कश्मीर कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। ऐसे में भला कौन होगा, जो वहां नहीं जाना चाहेगा। यहां के कई ऐसे स्थान है, जो पर्यटकों न सिर्फ आकर्षित करती हैं बल्कि उनके दिलों में हमेशा के लिए अपनी एक अलग ही जगह बना लेती हैं। ऐसे में अगर चाहे तो कश्मीर की ओर रूख कर सकते हैं। यहां आप सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम व डल झील का सुंदर व आकर्षक नजारा देख सकेंगे।
उत्तराखंड-
उत्तराखंड की वादियों में जाना हर कोई चाहता है, यहां धार्मिक स्थानों से लेकर ऐतिहासिक स्थान तक सब कुछ आपको देखने को मिल जाएगा। यहां पर आप हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा काफी ऐसे स्थान है, जहां आप जाकर अपने इस खूबसूरत महीने को एंजॉय कर सकते हैं।
शिमला-
अगर आप बारिश के शौकिन हैं तो आपके लिए शायद हिमाचल अच्छी जगह साबित हो सकती है। दरअसल, हिमाचल के शिमला में बारिश के दिनों में हल्की-हल्की बर्फबारी शुरू जाती है,
जिससे अगर आप पार्टनर के साथ या परिवार या दोस्तों के साथ जाते हैं तो आपका पल बेहद खूबसूरत और शानदार होने वाला है। या फिर आप अकेले इस ओर रूख करना चाहते हैं तो आपकी सोलो ट्रिप के लिए शिमला काफी अच्छी जगह है।