Traffic Rule: वाहन चालकों को दी मोहलत खत्म, अब कटेगा 5 हजार का चालान

HR Breaking News (ब्यूरो) : अगर कोई भी वाहन बिना हाई-सिक्योरिटी प्लेट (High Security Number Plate) के चलाता मिलेगा तो विभाग के अधिकारी उसका 5 हजार रुपये का चालान काटेगी.
इसके साथ साथ अधिकारी उन डीलर्स के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे जो बिना रजिस्ट्रेशन के वाहनों की सप्लाई कर रहे हैं. मंगलवार से दिल्ली में परिवहन विभाग एक स्पेशल ड्राइव की शुरुआत करने जा रहा है.
Traffic Rule: अब एक गलती करने पर वाहन चालकों का कटेगा 2 लाख रुपए का चालान
इसके तहत उन वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) के वाहन चला रहे हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई के रूप में ऐसे वाहन मालिकों का 5 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा.
देश में 2012-13 में हाई-सिक्योरिटी प्लेट (High Security Number Plate) की शुरुआत की गई थी. तभी से ये सभी वाहनों के लिए अनिवार्य बनाया गया था.
Traffic Rule: अब एक गलती करने पर वाहन चालकों का कटेगा 2 लाख रुपए का चालान
अप्रैल 2019 में दिल्ली में पुराने वाहनों के लिए हाई-सिक्योरिटी प्लेट (High Security Number Plate) लगाना अनिवार्य कर दिया गया था. अब जिन वाहनों में ये नंबर प्लेट नहीं लगी होगी, विभाग के अधिकारी ऐसे वाहनों का चालान काटेगी.
क्या है HSRP प्लेट का फायदा?
इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने बयान में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाई सिक्योरिटी प्लेट (High Security Number Plate) चोरी हुए वाहनों की पहचान के लिए काफी मददगार साबित होती है. पुलिस ने इसकी मदद से कई क्रिमिनल केस को सुलझाया है लेकिन इसके बावजूद कई वाहन मालिक अभी तक हाई सिक्योरिटी प्लेट अपने वाहनों में नहीं लगवा रहे हैं.
Traffic Rule: अब एक गलती करने पर वाहन चालकों का कटेगा 2 लाख रुपए का चालान
पुलिस से बचने के लिए कई वाहन मालिक IND के नकली स्टीकर्स लगाकर अपनी नंबर प्लेट पर काम चला रहे हैं, जो कानूनी रूप से गलत है. साथ ही देखने को मिलता है कि कई वाहनों पर क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी नंबर प्लेट लगाते हैं.
अगर सड़क पर इस तरह के बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट (High Security Number Plate) लगाए वाहन दिखाए दिए तो उनके 5 हजार रुपये का चालान किया जाएगा. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वो उन डीलर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जो बिना रजिस्ट्रेशन के वाहनों की सप्लाई कर रहे हैं.