home page

Train Ticket Refund : मोबाइल फोन पर ऐसे देखें ट्रेन टिकट रिफंड स्टेट्स, जल्द अकाउंट में आ जाएगा रिटर्न रिफंड

Train Ticket Refund Status/IRCTC Ask Disha: अगर आपने कुछ समय पहले रेलवे टिकट को कैंसिल करवाया है और आप उसके रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से टिकट रिफंड का स्टेट्स चेक कर सकते हैं। जानें पूरी जानकारी...
 | 

HR Breaking News, New Delhi: ट्रेनों में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। पर कई बार कई कारणों से रेलवे टिकट को कैंसिल भी करवाना पड़ता है।  अगर आपने कुछ समय पहले रेलवे टिकट को कैंसिल करवाया है और आप उसके रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से टिकट रिफंड का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।  आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के डिजिटल आस्क दिशा (Ask Disha) चैटबॉट पर इसका स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी(IRCTC) का चैटबॉट दिशा (डिजिटल इंटरेक्शन टू सीक हेल्प एनीटाइम) रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए है। आस्क दिशा (Ask Disha)  आईआरसीटीसी द्वारा दी जाने वाली कई सर्विस जैसे ट्रेन टिकट बुकिंग, रिफंड से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देती है।

 

 

इसे भी देखें : Railways अब नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन, IRCTC ने बताया नया तरीका


 

जानें आस्क दिशा के बारे में


दरअसल चैटबॉट(chatbot) एक स्पेशल कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसे विशेष रूप से इंटरनेट पर यूजर्स के साथ बातचीत के लिए डिजाइन किया गया है। आस्क दिशा रेलवे टिकट के रिजर्वेशव, कैंसिलेशन, रिफंड की स्थिति की पूछताछ, किराया, पीएनआर सर्च, ट्रेन चलने की स्थिति, रिटायरिंग रूम के बारे में पूछताछ और एजेंट के हस्तक्षेप के बिना टूरिज्म प्रोडक्ट्स के बारे में यूजर्स के सवालों के जवाब देता है। यह हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है।

ऐसे चेक करें ट्रेन टिकट रिफंड स्टेट्स 

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट (irctc.co.in) पर क्लिक करें।
  • अब पेज के दाएं ओर कोने से AskDisha पर क्लिक करें।
  • यहां 'Refund Status' पर क्लिक करें।
  • यहां एक विकल्प चुनें टिकट कैंसिलेशन, विफल ट्रांजैक्शन टीडीआर।
  • 'Ticket Cancellation' पर क्लिक करें।
  • अब अपना पीएनआर दर्ज करें।

और देखें : रेलवे ने दिया एक और तोहफा, अगले महीने वंदे भारत ट्रेन इस रूप में आएगी नजर


पीएनआर(PNR) दर्ज करने के बाद आपको एक मेसेज मिलेगा- 'इस तारीख को पीएनआर(PNR) .... के लिए रुपये की वापसी सफलतापूर्वक संसाधित की गई।  यह 3 से 4 कार्य दिवसों के भीतर आपके अकाउंट में दिखाई दे सकती है । अगर ऐसा नहीं होता है तो कृपया अपने बैंक या एजेंट से संपर्क करें।'