Vidur Niti: इन गुणों वाले व्यक्तियों को सफलता भी करती है नमस्कार
विदुर जी ने विदुर नीति में ऐसे गुणों का वर्णन किया है, जो इंसान को सम्मान और हर क्षेत्र में सफलता दोनों दिलाता है. आइये निचे खबर में जानते है इन गुणों के बारे में.
HR Breaking News, Digital Desk- हस्तिनापुर के महामंत्री महात्मा विदुर अपनी दूर-दृष्टि की वजह से अति प्रसिद्ध थे. अपनी दूर-दृष्टि के कारण ही विदुर जी ने महाभारत युद्ध से पहले ही महाराज धृतराष्ट्र को युद्ध परिणामों के बारे में अवगत करवा दिया था. उन्होंने विदुर नीति में ऐसे गुणों का उल्लेख किया है, जिसके जरिए व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है और समाज में सम्मान पाता है.
इन गुणों वाला व्यक्ति होता है सम्मान पाने का हक़दार-
1. विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति अपने सभी काम समय पर पूरा कर लेता है. अपना समय फालतू चीजों में बर्बाद नहीं करता है. किसी भी काम के लिए फैसला सही समय पर लेता हैं. वे लोग ज्ञानी कहलाते हैं. ज्ञानी व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है. वे जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं और जिंदगी के हर मुश्किल दौर को बड़े धैर्य के साथ निकाल लेते हैं.
2. महात्मा विदुर जी कहते हैं कि जो व्यक्ति शक्तिशाली होते हुये भी क्षमा करने का गुण रखता है और गरीब होने के बाद भी ख़ुशी –ख़ुशी दान करने की क्षमता रखता है. ऐसा व्यक्ति सम्मान पाने का हकदार होता है. सफलता ऐसे लगों के कदम चूमती है.
3. महात्मा विदुर जी कहते हैं, कि जो व्यक्ति दूसरों की बातों को धैर्य पूर्वक ध्यान से सुनता है. हर विषय को सीखने का प्रयास करता है और कार्य को गलत तरीके से करने के बजाय अपनी बुद्धि –विवेक के जरिए पूरा करता है. वह ज्ञानी पुरुष कहलाता है. ऐसे लोगों के धैर्य को सफलता भी नमस्कार करती है.
4. विदुर नीति के अनुसार, व्यक्ति को नशे करने वाले इंसान से दूर रहना चाहिए. नशे में कार्य करने वाले लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं. जिसके कारण साथ रहने वाले दूसरे लोगों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता है.
5. विदुर नीति के अनुसार, किसी भी मानसिक रूप से कमजोर या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति से टकराना नहीं चाहिए और न ही ऐसे लोगों से बहस करना चाहिए. नही तो इसका नुकसान खुद को ही भुगतना पड़ता है.
6. विदुर जी के अनुसार, जो व्यक्ति बुद्धि, शौर्य, मधुर भाषी, ज्ञानी, वीर, कम बोलने वाला, दूसरे के उपकार को याद रखने वाला, दान करने वाला होता है. ऐसे व्यक्ति की समाज में हमेशा तारीफ़ होती है और वह हर काम में सफल होता है.