home page

Weather Today: आज और कल इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का हाल

मौसम विभाग की जानकारी अनुसार आज और कल इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है। दक्षिण भारत में अभी बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. आइए खबर में जानते हैं देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम.
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. साथ ही, पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी भी हो रही है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से तापमान में कमी आ रही है. IMD के मुताबिक, मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों के न्यूनतम तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है. 

 

 

दिल्ली में आज कैसा रहेगा तापमान? 


मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 16 नवंबर न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अगर प्रदूषण की बात करें तो कल शाम 6 बजे तक दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन पर AQI 258 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है.  


उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अगर प्रदूषण की बात करें तो कल शाम 6 बजे के करीब गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 146 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है.  

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबुक, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है.  तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंध्र प्रदेश में आज, 16 नवंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.