Weather Update: UP में बारिश के बाद जानिए अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
HR Breaking News (ब्यूरो) : बीते कई दिनों से यूपी के अलग-अलग जिलों में बारिश और कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई है. इसके बाद गुरुवार को राज्य के पश्चिमी हिस्से (West UP) में तेज हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है.
वहीं प्रयागराज (Prayagraj) समेत पूर्वांचल (Purvanchal) के कई जिलों में बारिश भी हुई है. जबकि बारिश के बाद शुरू हुई तेज हवाओं के कारण लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा है. अब शुक्रवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. लेकिन कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.
Aaj ka Mausam : उत्तर भारत के 6 राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली में लगातार 3 दिन
उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो जल्द ही लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी. हालांकि शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के इलाकों में तेज हवाओं के कारण ठंड बढ़ सकती है.
लेकिन अगले दो दिनों में हवा की रफ्तार धीमी होने पर ठंड से राहत मिलेगी. जबकि कई जगहों पर अगले दो दिनों तक घना कोहरा देखा जा सकता है. घने कोहरे की संभावना को देखते हुए प्रशासन के ओर से गाड़ी चलाते समय स्पीड़ धीमी रखना की अपील की गई है.
Aaj ka Mausam : उत्तर भारत के 6 राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली में लगातार 3 दिन
पूर्वांचल में कैसा रहेगा मौसम?
दूसरी ओर पूर्वांचल में शुक्रवार को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. यहां भी तेज हवाओं के कारण ठंड में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन शनिवार से हवा की रफ्तार कम होने पर तापमान में बढ़ेगा, इसके बाद ठंड से राहत मिलेगी.
अगर गुरुवार की बात करें तो प्रयागराज समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है. हालांकि शाम होते होते मौसम बिल्कुल साफ हो गया था. इसके बाद तेज हवाओं ने ठंड बढ़ा दी.
Aaj ka Mausam : उत्तर भारत के 6 राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली में लगातार 3 दिन
मौसम विभाग (weather department) की माने तो आने वाले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने वाला है. यानी लोगों को सर्दी से थोड़ी सी राहत मिलेगी.
यूपी में आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है जबकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि अगले 24 घंटे में इसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
