home page

Weather Update - पहाड़ी इलाकों में हिमपात से देश के इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश, जानिए अगले 4 दिन का IMD का पूर्वानुमान

पहाड़ी इलाकों में हिमपात से कारण देश के इन राज्यों में भयंकर बारिश बताई जा रही है। पहाड़ों के साथ-साथ उत्तर और मध्यभ मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। ऐसे में जानिए अगले चार दिन का आईएमडी का पूर्वानुमान। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- पहाड़ों के साथ-साथ उत्तर और मध्यभ मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। सुबह, शाम और रात में ठंड बढ़ गई है। हालांकि दिन में अभी भी थोड़ी गर्म है। इस बीच कई इलाकों में सुबह में धुंध भी दिखने लगी है। दरअसल पिछले कई दिनों से हिमालय के ऊचांई वाले पहाड़ी इलाकों में जहां हिमपात हो रहा है वहीं पहाड़ों के नीचले इलाकों में लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इन इलाकों में तेजी से पारा नीचे लुढ़क रहा है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में जबरदस्त गिरावाट दर्ज की जा रही है। कई इलाकों में तापमान का पारा गिर कर शून्य से नीचे माइनस में चला गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी पहाड़ी राज्यों कई इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।

मौसम की मानें तो के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में लगातार तापमान का असर जल्द ही उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यो में देखने को मिलेगा। अगले तीन से चार दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है।

एमआडी मौसम विभाग ने आज भी तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार और पुडुचेरी समेत कई इलाकों बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और पड़ोस के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कराण दक्षिण के कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावना है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।

अंडमान सागर और दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के हिस्सों में समुद्र की स्थिति खराब बनी रह सकती है तथा समुद्र में ऊंची लहरों के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है। पुणे, मुंबई और अहमदाबाद में मध्यम श्रेणी में एक्यूआई देखा जाएगा।