home page

Weather Update: आने वाले इन दिनों में तेजी से गिरता दिखाई देगा तापमान, जानें मौसम का अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार सुबह के तापमान में तेजी से गिरावट होती नजर आने वाली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली का मौसम बड़ी से बदलता नजर आने वाला है।
 
 | 
Weather Update: आने वाले इन दिनों में तेजी से गिरता दिखाई देगा तापमान, जानें मौसम का अपडेट

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Delhi Weather Update: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज सुबह कई जगहों पर तापमान काफी कम देखने को मिला. राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज न्यूनतम तामपान में कमी रही. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बुधवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं एयर क्वालिटी मध्यम कैटेगरी दर्ज की गई.

आईएमडी ने दी जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान आने वाले एक दो दिन के अंदर सात डिग्री तक गिरने की संभावना है. बताया जा रहा है कि बर्फीली पहाड़ियों से सर्द हवाएं उत्तर की ओर आना शुरू हो गई हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में दिल्ली में ठिठुरने वाली ठंड देखने को मिल सकती है.


निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पालावत ने बताया है कि भारी मजबूत डिस्टरबेंस की वजह से पहाड़ो में अच्छी बर्फबारी हुई है. जिसकी वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. इसके अलावा मैदानी इलाकों में बारिश हुई है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट हुई है.

मजबूत पश्चिम डिसटरबेंस ना होने की वजह से दिसंबर में आसमान साफ रहा और तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिली. राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के कारण एयर क्वालिटी बेहतर हुई है. देश की राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार के दिन AQI शाम चार बजे 177 दर्ज किया गया था. ये 14 दिसंबर 2022 के बाद पहली बार है जब एयरक्वालिटी इंडेक्स मध्यम कैटेगरी में आय है.

जानकारी के लिए बता दें 201 और 300 के बीच AQI को खराब, 301 और 400 के बीच AQI को बेहद खराब तथ 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर की श्रेणी में माना जाता है. आपको बता दें दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक लगाई हुई है. वहीं इस बार पराली जलाने के मामले भी कम आए हैं.