home page

महिला DSP को इंजीनियर पति ने पीटा,कोर्ट में चल रहा तलाक का केस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घर में घुसकर महिला DSP के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. उनके साथ किसी और ने नहीं, बल्कि उनके इंजीनियर पति ने ही मारपीट की.
 | 
Woman DSP beaten up by engineer husband, divorce case going on in court

इस मामले में डीएसपी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. डीएसपी नेहा पच्चीसिया फिलहाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं.


जानकारी के मुताबिक, उनकी शादी 2019 में कुणाल जोशी हुई थी. जोशी पेशे से इंजीनियर है. नेहा अपने पति से अलग चार इमली इलाके में रह रही हैं. उन्होंने 2 दिन पहले हबीबगंज थाना पुलिस को बताया कि उनके पति उनके घर पर आए और जबरिया घर के अंदर घुस गए.

घर में आने को लेकर उनका पति से झगड़ा हुआ. इस बीच पति ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनका सिर दीवार पर टकरा गया. पुलिस ने नेहा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. दूसरी ओर, उनके पति ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चों से मिलने वहां पर पहुंचे थे.

Haryana news: शादी का झांसा देकर युवती से लगातार कई महीने रेप


कोर्ट में चल रहा तलाक का केस
गौरतलब है कि DSP नेहा पच्चीसिया के जुड़वा बच्चे हैं. उनके पति कुणाल जोशी छोला मंदिर इलाके में रहते हैं. आरोप है कि पति नशे का आदी है. कोर्ट में दोनों के तलाक का मामला भी चल रहा है.

उनके बच्चे नेहा के पास ही रहते हैं. फरवरी 2021 में नेहा का गुना से ट्रांसफर हो गया था. इसके बाद उनके नाम से फेसबुक पर एक पोस्ट की गई थी, जिसमें लिखा था, ‘IG अविनाश शर्मा इज अवर कल्प्रिट.

‘ यानी IG हमारे दोषी हैं. इस पोस्ट के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. फिर इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. जिस वक्त ये घटनाक्रम हुआ उस अविनाश शर्मा ग्वालियर रेंज के आईजी थे.

News Hub