home page

दुबई की तर्ज पर हरियाणा के पांच शहरों का काम शुरू, होगी हाईक्लास सुविधा

Work started to build five new cities in haryana : सरकार ने हरियाणा (haryana) में पांच नए शहर बनाने का खाका पूरा तैयार कर लिया है। अब इन शहरों का काम भी शुरू हो गया है। इन नए पांच शहरों को दुबई की तर्ज पर डवलेप किया जाएगा। इन शहरों में सभी सुविधाएं (facilities) उपलब्ध होगी। 

 | 
Work started to build five new cities in haryana : दुबई की तर्ज पर हरियाणा के पांच नए शहरों का काम शुरू

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। प्रदेश में KMP एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ पांच नए शहर (new city) बसाने की तैयारी है। इनमें पहला शहर गुरुग्राम  (Gurugram) के दक्षिण में मानेसर (Manesar) के पास बनाया जाएगा। 

ये भी जानें हरियाणा को नई रेलवे लाइन की सौगात, रेलमंत्री ने दी हरी झंडी


इन औद्योगिक शहरों (industrial cities) को बनाने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार (Haryana Government) ने HSIDC (हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम) को दी गई  है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रस्तावित इस नए शहर में इंडस्ट्रियल, कमर्शल, प्रफेशनल आवासीय क्षेत्र (residential area) लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 


मास्टर प्लान पर हुई चर्चा


पांच नए शहरों को डेवलेप (develop) करने से पहले HSIDC  के अधिकारी कई हाईटेक शहरों (Hi-Tech Cities) पर रिसर्च (Research)भी कर रहे हैं। इनमें ब्रिटेन (Britain) के शहर भी शामिल हैं। गौरतलब कुछ दिन पहले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर (British Deputy High Commissioner) ने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बात की थी। 
बातचीत में उन्‍होंने ब्रिटेन के कई हाईटेक शहरों का मास्टर प्लान (master plan) भी उनके साथ साझा किया था। हरियरणा सरकार की कोशिश है कि, नए शहर को दुबई (Dubai) , हांगकांग (Hong Kong) , सिंगापुर (Singapore) व शंघाई की तहर शहरों की तरह डेवलेप किया जाएगा। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों से मास्टर प्लान पर चर्चा भी कर चुके हैं।

ये भी जानिये हरियाणा और राजस्थान को नई एक्सप्रेस की सौगात, ये रहेगा शेड्यूल


चार एक्सप्रेस वे (express way) से सीधे होंगे कनेक्ट


इन शहरों में सड़कों, पार्कों, ट्रांसपोर्टेशन समेत सभी सुविधाओं (all features) का मास्टरप्लान एक साथ तैयार किया गया है। ट्रांसपोर्टेशन (transportation) के स्तर पर इस तरह की प्लानिंग की गई है कि आने वाले 50-60 साल तक उसमें कोई बदलाव न करना पड़े। 
इस नए शहर (city) की केएमपी के अलावा दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस, दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Vadodara Mumbai Expressway) , एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए द्वारका एक्सप्रेस आदि की सीधी कनेक्टिविटी होगी। साथ ही इस शहर में मेट्रो (Metro) भी चलेगी।


KMP के दोनों ओर बनेंगे शहर


मुख्यमंत्री मनोहलाल के मीडिया सलाहकार के मुताबिक KMP एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर एक-एक KM के क्षेत्र में ढांचागत विकास किया जाएगा  ताकि विभिन्न प्रकार के उद्योगों (industries) , व्यवसायों (businesses) व अन्य प्रकार की गतिविधियों को सृजित किया जा सके। 
इसके चलते काफी संख्या में लोगों को रोजगार (employment) उपलब्ध होगा। हरियाणा (HARYANA) में केएमपी (KMP) 180 किलोमीटर तक पड़ता है, जबकि 80 KM हिस्सा UP में हैं। इस लिहाज से राज्य सरकार (State government) हरियाणा में इस मार्ग के दोनों ओर 360 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को विकसित करेगी।


जानिये क्या क्या होगा खास

हाईटेक इंडस्ट्री व हाईडेन्सिटी मॉल (hidensity mall)
हर सेक्टर में शॉपिंग सेंटर (Shopping Center) और अस्पताल बनेंगे
पूरी तरह से इको फ्रेंडली ग्रीन सिटी (friendly green city)
अतिक्रमण विहीन आवासों का निर्माण होगा


ऐमिनिटिज हब (aminity's hub) में कमर्शल जरूरतें पूरी की जाएंगी
ई व्हीकल और सोलर उर्जा (solar energy) को प्राथमिकता दी जाएगी
वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी (top university) के कैंपस होंगे
अंडरपास और एलिवेटेड रोड (elevated road) होंगे


अलग से इंडस्ट्री जोन (Industry Zone) व ग्रीन बेल्ट होगी
पैदल ट्रैक व साइकिल ट्रैक (cycle track) भी बनेगा।