आपका पति करेगा घर का सारा काम, अपनाएं ये तरीका
अगर आप चाहते हैं कि आपका पति घर के सारे काम करें और आप आराम से बैठे रहें. तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे अपनाने के बाद आपका आलसी पति अपका सार काम मिनटों में कर देगा.
HR Breaking News (ब्यूरो) : अगर आप यह सोचती हैं कि जब आपकी नयी- नयी शादी हुई थी तब आपके पति सिर्फ आपके एक बार कहने पर ही सारा काम कर दिया करते थे लेकिन अब वह ऑफिस से घर आ जाने पर सिर्फ सोफे पर बैठकर आराम करते हैं और मोबाइल चलाते हैं।
वहीं आप घर के काम में जुटी रहती हैं और जब आप अपने पति को घर के काम में मदद करने के लिए कहती हैं तो वो आलस करने लगते हैं। अगर आपके साथ ऐसा ही हो रहा है तो आपको यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि आपका जीवनसाथी आलसी है।
ये भी पढ़ें : इन 3 कारणों से पति-पत्नी के बीच होता है झगड़ा, टूट सकता है रिश्ता
वैसे यह तो आप जानती ही होंगी की आलसी पति से काम करवाना इतना भी आसान नहीं होता है। इसलिए इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिसकी मदद से आपके पति घर के कामों में आपकी मदद करने लगेंगे।
शुरू में कम दें जिम्मेदारियां
आपने अक्सर देखा होगा कि आपके पति घर के कामों से बचने की कोशिश करते होंगे फिर चाहे वो घर का कोई भी काम हो। हर रोज बर्तन धोने से लेकर खाना बनाने और सफाई करने तक सारी जिम्मेदारी आपके ऊपर होती है। जब आप यह सारा काम करती होंगी तो वह सोफे पर आराम बैठकर टीवी देखने लगते होंगे।
अगर आप चाहती हैं कि वह भी आपके काम में मदद करें तो आपको अपने पति को शुरू में छोटे-छोटे काम देना शुरू करना होगा। उन्हें कुछ ऐसे काम दें जो आसान हो। जैसे आप उन्हें सब्जी काटने को दीजिए या फिर उन्हें बच्चों की पढ़ाई करवाने के लिए कहें। इसके कुछ समय बाद ही आप उन्हें घर का काम करने को दें।
ये भी पढ़ें : हर पत्नी में होने चाहिए ये 4 गुण, बदल सकती है आपका भाग्य
धमकी देना और गुस्सा करना छोड़ें
'अगर तुम ये काम नहीं करोगे तो मैं तुमसे बात करना छोड़ दूंगी' इस तरह से धमकी देने से आपके पति पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा बल्कि आपकी बातों को वो इग्नोर करना शुरू कर देंगे। इसलिए आपको अपने पति को धमकी देना छोड़ना होगा।
अगर आप चाहती हैं कि आपके पति में कुछ अच्छा बदलाव दिखे तो आपको धमकी और तर्क नहीं देना चाहिए क्योंकि यह आपके पति को और ज्यादा अडिग बना देगा।आपको अपने पति पर कम गुस्सा करना होगा क्योंकि ज्यादा गुस्सा करने से आपके रिश्ते में और भी ज्यादा मनमुटाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें : शादी से पहलें अपनी पत्नी की चेक कर लें ये चीज, वरना भविष्य में पड़ेगा पछताना
बताएं उन्हें अपने परिवार का सुपरहीरो
आपको अपने पति को यह दिखाना और जताना भी होगा कि वह आपके और आपके परिवार के सुपरहीरो हैं साथ ही आप उनकी मदद के बिना आसानी से काम नहीं कर पाएंगी।
उन्हें यह बताएं कि घर के काम में ऐसी कई चीजें हैं जो केवल वह ही कर सकते हैं। जब आप अपने पति को जरूरत महसूस करवाएंगी तो वह खुद को परिवार के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण समझने लगेंगे। यह भावना उन्हें आलसीपन से निकलने में मदद करेगी और वह खुद को अपनी नजरों में हीरो के रूप में देखेंगे।
ये भी पढ़ें : शादी के बाद दोस्तों से ये बातें कभी न करें शेयर, जानिए इसकी वजह
तारीफ करना भी आएगा काम
अगर आपके पति कुछ अच्छा काम करते हैं तो उनकी तारीफ भी आपको खुद ही करनी चाहिए। भले ही वह छोटे से छोटे कामों में आपकी मदद सही से कर रहें हो। आपको उन्हें पॉजिटिव चीजें ही बोलनी चाहिए। भले ही आपके हिसाब से ज्यादा बड़ा काम न हो लेकिन लंबे समय के बाद ये काम उन्हें बदलने में मदद करेंगे। वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलना, बर्तन धुलना जैसे अन्य कामों को करने के लिए भी आप कह सकती हैं।
ये भी पढ़ें : शादी करने से पहले पार्टनर की ये चीजे करें लें चेक, नहीं तो जिंदगी भर पड़ेगा पछताना
एक आलसी पति को हैंडल करना असंभव कार्य नहीं है। बस आपको थोड़ा धैर्य और दिमाग से काम लेना होगा साथ ही इन सभी ट्रिक्स की मदद से आप अपने आलसी पति से डील कर पाएंगी।