UP में बनने जा रहा एक्सप्रेसवे का नया रिकॉर्ड, बनाए जाएंगे 9 नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे के निर्माण में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। वर्तमान में राज्य में छह एक्सप्रेसवे चालू हैं, छह निर्माणाधीन हैं और नौ नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें चित्रकूट-रीवा लिंक (Chitrakoot-Rewa Link), मेरठ-हरिद्वार, लखनऊ लिंक, गोरखपुर-सिलीगुड़ी और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri and Gorakhpur-Shamli Expressways) प्रमुख हैं।
इन परियोजनाओं पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आने का अनुमान है। इन एक्सप्रेसवे से राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है और अब यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में यहां छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं, जिनमें से एक NHAI द्वारा निर्मित है। इसके अतिरिक्त, छह एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं, और नौ एक्सप्रेसवे प्रस्तावित हैं। इनमें से अधिकांश (यूपीडा) द्वारा बनाए जा रहे हैं। इन सभी के पूरा होने पर, यूपी में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 4,374 किलोमीटर हो जाएगी, जो इसे भारत में एक्सप्रेसवे का सबसे बड़ा नेटवर्क बना देगा।
औद्योगिक विकास को तीव्र गति मिलेगी-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की योजना के तहत, उत्तर प्रदेश को देश के हर हिस्से से जोड़ने के लिए नौ नए एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से हो रहा है। श्रीहरि प्रताप शाही, एसीईओ, यूपीडा (UPDA) के अनुसार, इन नए एक्सप्रेसवे का उद्देश्य राज्य के औद्योगिक विकास (Industrial Development) को गति देना है, जिससे हर जिले की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके। इन परियोजनाओं से न केवल परिवहन आसान होगा, बल्कि आर्थिक प्रगति के नए अवसर भी पैदा होंगे।
अभी संचालित एक्सप्रेस वे-
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे - 24.53 किमी
यमुना एक्सप्रेसवे - 165 किमी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे - 302 किमी
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे - 341 किमी
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे - 296 किमी
मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेसवे - 96 किमी
कुल लंबाई - 1224.53 किमी
निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे-
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे - 91 किमी
गंगा एक्सप्रेसवे - 594 किमी
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे - 15.20 किमी
दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे - 210 किमी
बलिया लिंक एक्सप्रेसवे - 114 किमी
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे - 63 किमी
कुल लंबाई - 1087.20 किमी
प्रस्तावित एक्सप्रेसवे-
लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे - 49.96 किमी
(आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक)
फर्रुखाबाद - लिंक एक्सप्रेसवे - 90.84 किमी
(गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्स तक)
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे - 74.30 किमी
(यमुना एक्स से गंगा एक्स वाया बुलन्दशहर)
झांसी लिंक एक्सप्रेसवे - 118.90 किमी
विन्ध्य एक्सप्रेसवे - 320 किमी
मेरठ - हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे - 120 किमी
(उत्तर प्रदेश सीमा तक)
चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे - 70 किमी
गोरखपुर - सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे - 519 किमी
गोरखपुर - शामली एक्सप्रेसवे - 700 किमी
कुल लंबाई - 2063 किमी
