home page

Affiar : पति को छोड़ प्रेमी पास पहुंची महिला, फिर प्रेमी ने भी दिखा दिया अंगूठा

extramarital affair : महिला ने कभी सोचा भी नहीं होगा के उसके साथ इतना बुरा होगा, आपने पति को छोड़ कर वो आपने प्रेमी के पास पहुंची और वहां जाकर प्रेमी ने भी उससे मुँह मोड़ लिया | क्या है पूरा मामला, आइये जानते हैं 

 | 
affair

HR Breaking News, New Delhi : इलाके में एक शादीशुदा युवती का धरना देना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. प्यार के लिए यह युवती अपने प्रेमी के घर के बाहर भूखे प्यासे बैठी है, वहीं प्रेमी युवक सूरत भाग गया है. स्थानीय लोगों ने प्रेमी और उसके घरवालों को काफ़ी समझाया, लेकिन वे नहीं मानें और युवती को मारपीट कर बाहर निकाल दिया.

इसके बाद से युवती गुस्से में आकर प्रेमी के दरवाज़े के बाहर धरने पर बैठ गई और इंसाफ़ मांगने लगी. इस संबंध में बताया जाता है कि प्रेमिका की शादी बीती 3 जून 2023 को इस्लामपुर के मिल्की महुआरी गांव निवासी रौशन कुमार के साथ हुई थी. जिले के बेन में पिछले 5 दिनों से वह धरना दे रही है.

ब्लैक डायरी : 32 साल का लड़का 52 साल की आंटी के साथ कर बैठा कुछ ऐसा, अब हो गयी टेंशन

प्रेमिका को घर नहीं दिया घुसने, भाग गया सूरत
शादी के बाद अंजनी कुमारी अपने ससुराल में पति के साथ रह रही थी. आरोप है कि प्रेमी सिंटू कुमार ने अंजनी को फोन पर प्यार का हवाला देकर अपने पास बुला लिया. बुलाने के बाद प्रेमी ने रंग बदला और अंजनी को घर में घुसने नहीं दिया. वह काम करने का बहाना बनाकर सूरत भाग गया. प्रेमिका ने बताया कि उसकी मुलाकात गांव में ही सिंटू से हुई थी. उस वक्त वह पढ़ाई करने जाती थी. उसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फोन पर बात करते हुए दोस्ती प्यार में बदल गई. आरोप लगाया कि शादी के बाद भी प्रेमी उससे फोन पर बात करता था और उसके पति से दूर रहने की नसीहत देता था.

ब्लैक डायरी : 32 साल का लड़का 52 साल की आंटी के साथ कर बैठा कुछ ऐसा, अब हो गयी टेंशन

न्याय के लिए धरने पर बैठी भूखे प्यासे
अंजनी कुमारी 5 दिनों से लगातार प्रेमी के घर के बाहर भूखी प्यासी धरने पर बैठी है. जिस जगह पर वह धरने पर बैठी है, उससे कुछ ही दूरी पर है थाना है. इसके बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिला है. आलम यह है कि युवती के पास खाने-पीने के लिए पैसे नहीं बचे हैं. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से युवती को खाना मुहैया कराया जा रहा है. बता दें कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव जनकपुर के रहने वाले हैं और दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका के द्वारा सरपंच स्थानीय थाना और ग्रामीणों से लगातार मदद की गुहार लगा रही है.

ब्लैक डायरी : 32 साल का लड़का 52 साल की आंटी के साथ कर बैठा कुछ ऐसा, अब हो गयी टेंशन