Attractive : पुरुषों को इस वजह से पसंद आती है दूसरों की पत्नियां
Married Couple Problems : ये एक आम बात है की शादीशुदा पुरुषों को दूसरों की पत्नियां पसंद आ जाती है, एक रिपोर्ट ने इसके बारे में खुलासा करते हुए बताया है | आइये जानते हैं इसके बारे में

HR Breaking News, New Delhi : लड़का हो या लड़की शादी के बाद दोनों की ही लाइफ पूरी तरह से चेंज हो जाती है. दोनों को ही अपनी उन आदतों में सुधार करना पड़ता है जिससे वो एक दूसरे को हर्ट कर सकते हैं. अपने अंदर इसी सुधार को करने के लिए पुरुषों को बहुत दिक्कत होती है क्योंकि marriage से पहले वो बिना किसी रोक-टोक के अपनी लाइफ जीते हैं. ऐसे में शादी के बाद अचानक से उनकी आजादी छिन जाती है तो वो इसके लिए अपनी wife को जिम्मेदार मान लेते हैं. इसके चलते वो दूसरों की बीवी की तरफ अट्रेक्ट होने लगते हैं और अपनी wife को नापसंद करने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिनके चलते पतियों को अपनी बीवी से ज्यादा दूसरों की बीवी पसंद आने लगती हैं, तो चलिए जानते हैं (Why men like other's wife more) शादीशुदा मर्दों को दूसरों की बीवियां क्यों लगती हैं लाजवाब.....
UP news : बहु पैरों में तेल लगा दो, कह कर गंदी हरकतें करता था दरोगा ससुर
जब रिश्ता बोरिंग बन जाए
हर man का मन बहुत चंचल होता है इसलिए जब उनको किसी चीज में मज नहीं आता तो वो उस चीज से तुरंत दूरी बना लेते हैं. लेकिन शादी के बंधन में बंधने की मजबूरी के चलते वो अपने लाइफ पार्टनर के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाते हैं. लेकिन ऐसे में वो अपने साथी को वक्त-वक्त पर ये एहसास जरूर कराते रहते हैं कि वो अपनी मैरिज से नाखुश हैं. इसी के चलते उनको अपनी wife से ज्यादा दूसरे के बीवी अच्छी लगती है.
Wife के साथ बात-बात पर झगड़ा
UP news : बहु पैरों में तेल लगा दो, कह कर गंदी हरकतें करता था दरोगा ससुर
हर काई चाहता है कि वो अपनी लाइफ को अपने मन मुताबिक जीएं. इसलिए वो चाहते हैं कि उनकी बीवी सीधी हो और उनसे कुछ भी न कहे. वहीं अगर आपको तेज बीवी मिल जाती है तो पतियों का सुख और चैन दोनों खो जाते हैं. इसी के चलते वो अपनी बीवी से परेशान होने लगते हैं जिसके कारण उनको दूसरों की बीवी पंसद आने लगती है जो अपने पति से हमेशा दबकर रहती हैं.
जब पत्नी परवाह न करे
World का हर हसबैंड चाहता है कि उनकी Wife उनकी पसंद और नापसंद का बखुबी ख्याल रखे. लेकिन जब ऐसा नहीं होता, तो वो अपनी पत्नी से भावनात्मक दूरी बना लेते हैं. फिर जब वो दूसरों की वाइफ में ये गुण देखते हैं तो उनकी तरफ आकर्षित होने लगते हैं जिससे वो खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाते हैं.
UP news : बहु पैरों में तेल लगा दो, कह कर गंदी हरकतें करता था दरोगा ससुर