home page

Bhabhi Devar Affair : देवर की पोल खोलने भाभी पहुंची थाने, बताया- रात को कमरे में आकर करता था गंदी हरकत

Bhabhi Devar Affair : देवर की हरकतों से तंग आकर महिला थाने पहुंच गई और अपनी देवर की गंदी करतूत का पर्दा हटा दिया। आइए जानते है पूरा मामला
 | 
Bhabhi Devar Affair : देवर की पोल खोलने भाभी पहुंची थाने, बताया- रात को कमरे में आकर करता था गंदी हरकत

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, बिहार के बक्सर में भाभी अपने देवर की सच्चाई बताने थाने पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस के सामने अपनी पीड़ा बताई। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहित महिला ने अपने देवर पर छेड़खानी और अभद्रता का आरोप लगाया है। पीड़िता ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। घटना के दिन नगर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची भी लेकिन तब तक आरोपित देवर फरार हो गया था।


पीड़िता ने थाने में पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2013 में ही हुई थी। इधर दो-तीन साल से उनके पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। जबकि वो अपने दो देवरों के परिवार के साथ घर पर ही रहती हैं। महिला के अनुसार पति के बाहर चले जाने के बाद से ही उनका एक देवर विक्की पांडेय उन पर गंदी निगाह रखता है। आए दिन गंदी नजरों से देखता है। इस बीच 21 सितंबर की रात नौ बजे देवर शराब के नशे में अपनी भाभी के कमरे में घुस गया।


इस दौरान देवर अपनी भाभी के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। इस बीच पीड़िता ने जब शोर किया तो देवर वहां से भाग गया। इस दौरान वह मारपीट करते हुए भाभी को देख लेने की धमकी देकर भाग गया। घटना की शिकायत पीड़िता ने अपने पिता से की तो उन्होंने तत्काल नगर थाना को इसकी सूचना दी। हालांकि, जब तक पुलिस पहुंची तब तक आरोपित भाग गया था। इधर घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करते देख पीड़िता ने एसपी से इसकी लिखित आवेदन देते हुए शिकायत के साथ सुरक्षा की मांग की है।