home page

बड़ी खबर- बम से उड़ाई गाड़ी, 10 जवान शहीद

Badi Khbar - छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज हुए नक्सली हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर समेत 11 लोग शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर समेत 11 लोग शहीद हो गए हैं. ये 10 जवान डीआरजी के थे. इसके अलावा एक ड्राइवर भी मारा गया है. अरनपुर में इस नक्सली हमले के बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.   

 

 

फंसे हुए जवानों को लेने जा रही थी डीआरजी की टीम-
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। बुधवार को बारिश होने की वजह से वे फंसे हुए थे। डीआरजी की टीम फंसे जवानों को लेने प्राइवेट वाहन से जा रही थी, जब ये हमला हुआ।

नक्सलियों को पहले से थी जानकारी-
बताया जा रहा है कि नक्सलियों को पहले से ही डीआरजी टीम के आने की सूचना थी। इसलिए उन्होंने योजना बनाकर ब्लास्ट किया है। शहीद हुए सभी जवान डीआरजी के हैं।


गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम बघेल से की बात-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। गृह मंत्री शाह ने पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके का दौरा किया था। वह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस तक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ मुहिम में जुटे जवानों का हौसला बढ़ाया था।