Delhi वालों को बड़ा झटका, Metro सफर हुआ महंगा, अब इतना चुकाना होगा किराया
Delhi Metro Fare Hike :रेल नेटवर्क की तरह ही दिल्ली मेट्रो देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है और दिल्ली मेट्रो में हर दिन हजारो यात्री सफर करते हैं, लेकिन अब हाल ही में दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अपडेट के मुताबिक दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Fare updates) का सफर महंगा कर दिया गया है, जिससे दिल्लीवालों को तगड़ा झटका लगा है। अब मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को इतना किराया चुकाना होगा।
HR Breaking News (Delhi Metro Fare) अगर आप भी हर रोज दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, बता दें कि दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब यात्रियों के लिए महंगा होने वाला है।
मेट्रो सेवा दिल्लीवासियों की जीवनरेखा मानी जाती है और अब मेट्रो में यह बदलाव लाखों यात्रियों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा। आइए खबर में जानते हैं कि अब मेट्रो (Delhi Metro Fare Hike) में सफर करने के लिए यात्रियों को कितनी दूरी के लिए कितना पैसा चुकाना होगा।
आज ये ही लागू हुए बदलाव
आखिरी बार किराए में बढ़ौतरी 2017 में यानी तकरीबन 8 साल बाद पहले की गई थी और उसके बाद अब जाके किराए (Delhi Metro Ka Kiraya )में संशोधन हुआ है और यह संशोधन आज यानी 25 अगस्त से ही लागू कर दिए गए हैं।
डीएमआरसी (dmrc)ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा है कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्रियों के लिए आज से ही किराए में मामूली बदलाव किए गया है।
किराए में हुई इतनी बढ़ोतरी
जानकारी के लिए बता दें कि अब से सामान्य मेट्रो लाइनों पर किराए (Fares on Metro lines) में 1 से 4 रुपये की बढ़ौतरी की गई है और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया (Fares on Airport Express Line) 1 से 5 रुपये तक इन्क्रिज किया गया है, मेट्रो लाइन के किराए में इजाफे के बाद, 0 से 2 किलोमीटर के बीच की छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 11 रुपये का भुततान करना होगा ओर 32 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा तय करने वालों को 64 रुपये देने होंगे। इससे पहले न्यूनतम किराया 10 रुपये था।
स्मार्ट कार्ड वालों को मिलेगा स्पेशल ऑफर
भले ही दिल्ली मेट्रो का किराया (length of Delhi Metro) बढ़ा दिया गया है, लेकिन दस बढ़े हुए किराए के बाद भी स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों को अभी भी 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी और साथ ही, ऑफ-पीक घंटों में अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट भी जारी रहेगी।
इतना है दिल्ली मेट्रो का नया किराया
साधारण दिनों का कितना है किराया
0–2 किमी : 10 रुपये = 11 रुपये
2–5 किमी : 20 रुपये = 21 रुपये
5–12 किमी : 30 रुपये = 31 रुपये
12–21 किमी : 40 रुपये = 42 रुपये
21–32 किमी : 50 रुपये = 54 रुपये
32 किमी से अधिक : 60 रुपये = 64 रुपये
राष्ट्रीय अवकाश और रविवार पर कितना है किराया
0–2 किमी का किराया : 10 रुपये = 11 रुपये
2–5 किमी का किराया : 10 रुपये = 11 रुपये
5–12 किमी का किराया : 20 रुपये = 21 रुपये
12–21 किमी का किराया : 30 रुपये = 32 रुपये
21–32 किमी का किराया : 40 रुपये = 43 रुपये
32 किमी से अधिक का किराया : 50 रुपये = 52 रुपये
पिछली बार कितना बढ़ा था किराया
बता दें कि DMRC की ओर से आखिरी बार 2017 में किराए में बदलाव किया गया था। उस समय में न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये था।
दिल्ली मेट्रो की कुल लंबाई(length of Delhi Metro) 394 किलोमीटर है। दिल्ली का ये नेटवर्क 289 स्टेशनों और 12 कॉरिडोर को कवर करता है, इसमे नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो आदि सम्मिलित है।
