home page

Bihar News : दुल्हन ने सुहागरात के अगले ही दिन ससुराल रहने से किया मना, बताई ये वजह

धूम धाम से शादी हुई और नई दुल्हन घर पर आई, सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन ने ससुराल रहने से मना कर दिया, दुल्हन की बात सुनकर ससुराल वाले परेशान हो गए और मौके पर पुलिस बुलाई गयी | आइये डिटेल में जानते हैं क्या है ये मामला 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : जहानाबाद जिले में हुई एक घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुई है. दरअसल, मखदुमपुर में विदा होकर ससुराल पहुंची एक नई नवेली दुल्हन ने जो खौफनाक कदम उठाया, उससे पूरा परिवार सकते में आ गया. मखदुमपुर शहर के डीह मोहल्ला में घटी इस घटना से लोग हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक मखदुमपुर के डीह मोहल्ले के एक युवक की शादी पटना जिले के सिगोड़ी गांव में हुई थी. बहू आने से घर के लोग भी काफी खुश थे लेकिन दूसरे दिन ही बहू ने ऐसा काम किया जिससे परिवार की खुशियों को ग्रहण सा लग गया.

Honey trap : इंस्टाग्राम पर लड़की ने दरोगा से की दोस्ती, फिर लूट लिए 50 लाख रूपए

दुल्हन ने ससुराल में रहने से साफ इनकार कर दिया. लड़की का कहना था कि ससुराल के लोग अच्छे हैं, लेकिन वह किसी और लड़के से मुहब्बत करती है. उसी के साथ रहना चाहती है. लड़की ने कहा कि उसने यह बात अपनी मां को बताई थी लेकिन घर के लोगों ने अच्छे इनकम वाले लड़के और अच्छा परिवार के कारण दबाव बनाकर जबरन शादी करा दी. परिजनों के दबाव में शादी तो कर लिया लेकिन अपनी पहली मोहब्बत को भुला ना सकी.

लड़की बात मानने को तैयार नहीं हुई
इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं लड़की के मायके वालों को बुलाया गया. दोनों परिवारों के लोगों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन लड़की बात मानने को तैयार नहीं हुई. उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में मायके वाले नवविवाहिता लड़की को वापस अपने गांव लेकर चले गए.

Honey trap : इंस्टाग्राम पर लड़की ने दरोगा से की दोस्ती, फिर लूट लिए 50 लाख रूपए

मामले में थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि लड़की अपनी मर्जी से अपने मायके चली गई है. उसके फैसले पर कोई कुछ नहीं कर सकता है क्योंकि वह बालिग है. किसी पक्ष द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल दोनों परिवारों को उनके घर भेज दिया गया है. हालांकि ना तो लड़का पक्ष की तरफ से और ना ही लड़की पक्ष की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत की गई है.