Uttar Pradesh में नई रेवले लाइन के लिए बजट जारी, 15 किलोमीटर लंबी बाईपास लाइन का होगा निर्माण
Uttar Pradesh - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइन के लिए बजट जारी किया गया है। रेलवे विभाग जल्द ही झिलाही और टिकरी स्टेशनों के बीच लगभग 15 किलोमीटर लंबी 'वाई' आकार की बाईपास लाइन का निर्माण करेगा... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Uttar Pradesh) देवीपाटन मंडल के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग जल्द ही झिलाही और टिकरी स्टेशनों के बीच लगभग 15 किलोमीटर लंबी 'वाई' आकार की बाईपास लाइन का निर्माण करेगा। इसके लिए, रेलवे बोर्ड (railway board) ने इस रूट का रेलवे ट्रैफिक सर्वे (कम खर्च में अधिक यात्री मिलने वाले स्थानों को चिन्हित करना) करने हेतु दो लाख रुपये का बजट जारी किया है। इस सर्वे से मार्ग पर ट्रेन चलाने की स्थिति का आकलन कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (North Eastern Railway Administration) ने गोंडा रेलवे में विकल्प मार्ग बनाने के लिए झिलाही से टिकरी के बीच करीब 15 किलोमीटर वाई आकार में बाईपास लाइन बनाएगी ।इससे गोंडा से मनकापुर आने -जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों व मालगाड़ी के इंजन बदलने की प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाएगा। करीब 45 मिनट का समय भी बचेगा। यह नहीं जो ट्रेनें गोंडा से मनकापुर (Gonda to Mankapur) होकर अयोध्या जाती थी।
वह गोंडा से टिकरी होकर अयोध्या धाम के लिए संचालित होगी । इससे करीब 40 मिनट का समय बचेगा। इसके साथ ही गोंडा से सीधे प्रयागराज व वाराणसी के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू होगी। यह मार्ग बन जाने से ट्रेनों की संख्याओं में बढ़ोतरी तो होगी।
यह जानकारी देता है कि मनकापुर और उसके आगे के रेलमार्ग में समस्या आने पर ट्रेनों के संचालन (operation of trains) के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। इससे ट्रेनें आसानी से संचालित होंगी, जिससे यात्रियों को कम समय में अधिक दूरी का सफर करने का लाभ मिलेगा। सहायक मंडल अभियंता (निर्माण), संजय श्रीवास्तव के अनुसार, इस कार्य को जल्द ही शुरू किया जाएगा।
