home page

Dhokhebaaz dost : दोस्त की पत्नी को प्रेमजाल में फंसा कर बनाये संबंध, दोस्त ने दोनो को रंगेहाथ पकड़ा

extramarital affair : यहां दोस्त ने दोस्त को ही धोखा दे दिया, दोस्त की पत्नी के साथ प्रेम करके उसके साथ संबंध बनाये और उन दोनों को दोस्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर किया ये काम 

 | 
affair

HR Breaking News, New Delhi : उत्तराखंड के रुड़की में ‘पति, पत्नी और वो’ का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी के साथ ही अवैध संबंध बना लिए, लेकिन पति ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर क्या था, उसने अपने दगाबाज दोस्त की जमकर पिटाई कर डाली. हैरानी तो तब हुई, जब पत्नी पति के बजाय अपने प्रेमी का साथ देने लगी. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया.

जानकारी के अनुसार, मामला रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव का है. यहां का रहने वाला किशोर (बदला हुआ नाम) ट्रक चालक है. लक्सर का रहने वाला प्रताप (बदला हुआ नाम) उसका दोस्त था. वह अक्सर उसके घर आया-जाया करता था. इस दौरान उसने किशोर की पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. किशोर की गैरमौजूदगी में वह उसके घर आता था. वहीं, कुछ दिन पहले किशोर काम के सिलसिले में 7 दिन के लिए बाहर चला गया.

UP news : घर बनाने आए मिस्त्री से की लव मैरिज, ससुराल पहुंची तो पता चली असलियत, थाने में की शिकायत

घर लौटा तो पता चला कि…
किशोर जब घर लौटा, तो उसने बाहर प्रताप की बाइक खड़े देखी. वह दबे पांव घर में दाखिल हुआ. फिर दोनों को रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद प्रताप बाइक लेकर वहां से भागने लगा, तो किशोर ने उसे गिरा दिया. उसने दगाबाज दोस्त को जमकर पीटा. वहीं उसने बेवफा पत्नी की भी पिटाई कर दी. हंगामा होता देख आसपास के लोग भी आ गए और उन्होंने भी प्रताप को जमकर पीटा.

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कराया. हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान किशोर की पत्नी बार-बार प्रताप का ही पक्ष लेती रही. उसका कहना था कि उसका पति 7 दिन से घर से बाहर गया था. उसे बुखार होने के चलते प्रताप उसे दवा देने के लिए घर आया था. महिला ने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति ने अपने दोस्त से उधार लिया है. उसे बदनाम करने के लिए पति ने यह सब कुछ किया है. इस मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि पुलिस को मामले की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई थी. कोतवाली में कुछ देर बैठने के बाद पति-पत्‍नी और उसके दोस्‍त में आपसी समझौता हो गया था.

UP news : घर बनाने आए मिस्त्री से की लव मैरिज, ससुराल पहुंची तो पता चली असलियत, थाने में की शिकायत